हॉलीवुड एक्टर Bruce Willis ने एक्टिंग से किया किनारा, इस बीमारी के चलते मजबूरी में लेना पड़ा फैसला

हॉलीवुड एक्टर ब्रूस विलिस ने एक्टिंग छोड़ने के फैसला किया है। दरअसल वे वाचाघात (Aphasia) की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, जिसकी वजह से उन्हें बोलने, लिखने और चीजों को समझने में दिक्कत हो रही है।

मुंबई. हॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम के फेमस ब्रूस विलिस (Bruce Willis) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि ब्रूस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। दरअसल, वे गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इसी वजह से उन्हें मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा। उनके परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उनके इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ब्रूस विलिस वाचाघात (Aphasia) नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी बेटी ने फैमिली ने तरफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पापा ब्रूस विलिस की एक स्टाइलिश फोटो शेयर कर लिखा- ब्रूस के फैन्स और सपोर्टर्स के लिए एक फैमिली के तौर पर हम ये बात शेयर करना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ब्रूस कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें हाल ही में इस बीमारी के बारे में पता चला। और वजह से उन्होंने अपना करियर छोड़ने का फैसला किया है।


ब्रूस विलिस की बेटी ने पोस्ट में लिखा
आपको बता दें कि ब्रूस विलिस की बेटी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- हमारी फैमिली के लिए इस ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण वक्त है। हम सब एक साथ खड़े हैं। उन्होंने फैन्स और सपोर्टर्स के लिए लिखा- हम आपके प्यार और सपोर्ट का समर्थन करते है। हम एक मजबूत फैमिली के रूप में अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पता कि ब्रूस आप सभी के लिए कितना मायने रखते हैं लेकिन ये वक्त ही कुछ ऐसा है। जैसा ही ब्रूस हमेशा कहते है कि जीते रहो तो हम सभी उनकी इसी बात को फॉलो कर रहे हैं और आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

Latest Videos


ब्रूस विलिस का करियर
विलिस को एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और दो एमी नामांकन प्राप्त हुए हैं। ब्रूस ने द फर्स्ट डेडली सिन में एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप अपने करियर की शुरुआत थी, जिसमें उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया था। डाई हार्ड सीरीज में जॉन मैकक्लेन के रूप में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया और इसी से उन्हें पहचान मिली थी। उन्होंने द फिफ्थ एलीमेंट, आर्मगेडन, द सिक्स्थ सेंस, द लास्ट बॉय स्काउट, डेथ बिकम हर, पल्प फिक्शन और 12 मंकी सहित उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 


क्या होता है Aphasia?
ब्रूस विलिस वाचाघात (Aphasia) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। ये एक प्रकार से ब्रेन से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी के तहत व्यक्ति को बोलने, लिखने और पढ़ने तक में दिक्कत होती है। वे लिखे हुए शब्दों तक को नहीं समझ पाता है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को दूसरे के साथ कम्युनिकेशन करने में काफी परेशानी होती है। ब्रूस विलिस को भी इस बीमारी की वजह से बोलने, लिखने और चीजों को समझने में परेशानी आ रही है। 

 

ये भी पढ़ें
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts