विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पुलिस के मुताबिक, अफसरों को मौली की मां पैट्रिशिया ई फिट्जगेराल्ड के घर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जब वे वहां पहुंचे तो पैट्रिशिया के शरीर पर चाकू का घाव पाया और उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर' में छोटा सा रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मौली फिट्जगेराल्ड को अपनी मां को कथित रूप से चाकू मारकर हत्या के जुर्म में अरेस्ट किया गया है। यूएस के मिसौरी की पुलिस ने मौली को हिरासत में ले लिया है। ओलाथ पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि मौली की गिरफ्तारी नए साल की शाम को केंसास के ओलाथ इलाके से हुई है।
ये है मामला
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पुलिस के मुताबिक, अफसरों को मौली की मां पैट्रिशिया ई फिट्जगेराल्ड के घर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जब वे वहां पहुंचे तो पैट्रिशिया के शरीर पर चाकू का घाव पाया और उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। एक पुलिसकर्मी ने बताया, 'पीड़िता की पहचान की एक 38 साल की महिला से मौके पर बातचीत की गई। महिला को भी कुछ चोटें आई थीं, जिसके लिए उसे पास के लोकल अस्पताल में ले जाया गया। इस मामले की तहकीकात ओलाथ पुलिस डिपार्टमेंट कर रहा है।'
लगा करोड़ों का जुर्माना
केंसास सिटी स्टार की खबर के मुताबिक, जांच के बाद पुलिस ने सेकंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाते हुए मौली को अरेस्ट किया है। उन पर 500,000 यूएस डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया है। अगर इसे रुपए में कनवर्ट किया जाए तो ये 3 करोड़ 55 लाख की बड़ी रकम के बराबर होता है। बता दें, मौली फिट्जगेराल्ड ने क्रिस इवांस की फिल्म कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट अवेंजर में स्टार्क गर्ल का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर जो जॉनसन की अस्सिटेंट के तौर पर भी काम किया था।