स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहा था सिंगर, अचानक पड़ा दिल का दौरा और हो गई मौत

Published : Jan 22, 2020, 04:20 PM IST
स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहा था सिंगर, अचानक पड़ा दिल का दौरा और हो गई मौत

सार

डेविड को बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शनिवार रात सांता रोजा बीच में परफॉमेंस के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 

मुंबई. वर्ल्ड फेमस गीतकार सिंगर डेविड ओलने का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। फ्लोरिडा में स्टेज परफॉमेंस के दौरान उन्होंने आखिरी सांसें ली। गायक ने माफी मांगते हुए अपनी आंखें बंद कर लीं। बता दें कि गाना गाते- गाते अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। 


साथी कलाकार ने लिखी
डेविड के साथ परफॉमेंस दे रहे दो संगीतकारों ने फैन्स के साथ ये जानकारी शेयर की। एमी रिग्बी, जो उसके बगल में बैठे एक संगीतकार थे, ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- ''ओलने अपना तीसरा गाना गा ही रहे थे तभी अचानक रूके और माफी मांगी और अपनी आंखें बंद कर ली।" 


बचाने की कोशिश
हालांकि इस दौरान डेविड को बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शनिवार रात सांता रोजा बीच में परफॉमेंस के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ओलने नैशविले म्यूजिक सीन के प्रमुख सदस्य थे और उनके गीत कई देश और लोक कलाकारों द्वारा रिकॉर्ड किए गए थे। 1980 के दौरान एकल करियर शुरू करने से पहले उन्होंने 'द एक्स-रे नामक एक रॉक बैंड का बनाया और दो से अधिक एल्बम रिलीज किए।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच