प्रोड्यूसर ने इस एक्ट्रेस को फिल्मों के बदले तीन लोगों के साथ सोने की रखी थी शर्त, लगाया आरोप

यौन शोषण के मामले में वीनस्टीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस डॉन डनिंग ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें प्रोड्यूसर ने फिल्मों के बदले थ्रीसम करने के लिए कहा था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 8:14 AM IST

मुंबई. यौन शोषण के मामले में वीनस्टीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस दौरान हॉलीवुड एक्ट्रेस डॉन डनिंग ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें प्रोड्यूसर ने फिल्मों के बदले थ्रीसम करने के लिए कहा था। थ्रीसम का मतलब होता है जब तीन लोग आपसी सहमति से संभोग करते हैं। 

एक्ट्रेस डॉन डनिंग ने कहा है कि हार्वे वीनस्टीन ने अपने और उसके असिस्टेंट के साथ थ्रीसम करने पर उन्हें तीन फिल्में देने का वादा किया था और आपत्तिजनक तरीके से उनपर हाथ रख दिया था। डनिंग के मुताबिक, उन्हें लगा यह मजाक है लेकिन वेंस्टीन ने कहा कि इस इंडस्ट्री में कभी कामयाब नहीं हो पाओगी। बता दें ग्रैंड ज्यूरी ने वीनस्टीन पर दुष्कर्म और आपराधिक यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत आरोप तय किए हैं। जिसका दूसरा ट्रायर चल रहा है।

Latest Videos

100 ज्यादा महिलाएं लगा चुकी हैं प्रोड्यूसर पर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीनस्टीन पर हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस समेत 100 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इसके बाद #me too कैंपेन के जरिए कई दूसरी महिलाओं ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी थी। इस कैंपेन ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। 

हार्वे हॉलीवुड के बेहद ताकतवर फिल्ममेकर माने जाते हैं। बता दें, हार्वे के प्रोडक्शन में बनी 81 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। हार्वे उन फिल्ममेकर में से थे जिसकी पहुंच व्हाइट हाउस तक हुआ करती थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule