बर्थडे के 11 दिन पहले ही इस कॉमेडियन का निधन, लंबे समय से गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर टेरी जोन्स का 20 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने 77 साल की उम्र में सोमवार को अंतिम सांस ली। वह वेल्श मूल के ब्रिटिश एक्टर थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 7:55 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर टेरी जोन्स का 20 जनवरी को निधन हो गया। उन्होंने 77 साल की उम्र में सोमवार को अंतिम सांस ली। वह वेल्श मूल के ब्रिटिश एक्टर थे। टेरी जोन्स के निधन की खबर उनके परिवार ने दी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कॉमेडियन के परिवार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि टेरी जोन्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। टेरी जोन्स के परिवार के अनुसार वह लंबे समय से दिमागी बीमारी से ग्रस्त थे।

11 दिन बाद ही था जन्मदिन 

Latest Videos

टेरी जोन्स बर्थडे के 11 दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका जन्म 1 फरवरी, 1942 को हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में बतौर एक्टर के अलावा स्क्रिप्ट राइटर, कॉमेडियन और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई थी। वह मशहूर ब्रिटिश कॉमेडियन ग्रूप मोंटी पाइथन का हिस्सा भी रह चुके हैं। अपने करियर में टेरी जोन्स ने कई पुरस्कार भी हासिल किए। हॉलीवुड सिनेमा में टेरी जोन्स का कैमरे के सामने और पीछे दोनों तरफ बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। टेरी जोन्स को असली पहचान साल 1979 में आई फिल्म 'लाइफ ऑफ ब्रेन' से मिली थी। 

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और छोटे पर्दे पर भी काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स के लिए भी काम किया। जिसमें 'द नॉट एडजस्ट योर सेट', 'ब्रोटोन योर माइंड' और 'द फॉरेस्ट रिपोर्ट' जैसे सीरियल्स के लिए काम किया था। वहीं, टेरी जोन्स के निधन पर हॉलीवुड सिनेमा में शोक का माहौल है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्ट्रेस कैटी ब्रांड ने ट्विटर पर लिखा, 'टेरी जोन्स के बारे में जानकर दुख हुआ। वह बहुत ही मजेदार, दयालु और विचारशील इंसान थे।' उनके अलावा और भी कई स्टार्स ने भी टेरी जोन्स के निधन पर दुख प्रकट किया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट