International Emmy Awards 2021: कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाईं देसी वेब सीरीज, इनके हाथ भी कुछ नहीं लगा

न्यूयॉर्क में बीती रात हुए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड को लेकर भारत में पिछले कुछ दिन से काफी हलचल मची थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया। सभी को निराशा ही हाथ लगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2021 5:45 AM IST

मुंबई. न्यूयॉर्क में बीती रात हुए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 (International Emmy Awards 2021) का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड को लेकर भारत में पिछले कुछ दिन से काफी हलचल मची थी। नेटफ्लिक्स को उम्मीद थीं कि उनकी फिल्म सीरियस मेन के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और कॉमेडी सीरीज वीर दास फॉर इंडिया को अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया। सभी को निराशा ही हाथ लगी। इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 कुल 16 कैटेगिरी में बांटे गए। इन पुरस्कारों के लिए नामांकनों का एलान इसी साल 23 सितंबर को ही कर दिया था। इनमें 24 देशों के 44 नामांकित स्टार्स शामिल हुए थे। भारत से  नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नामांकन मिला था जबकि वीर दास (Vir Das) के शो को बेस्ट कॉमेडी शो की कैटेगरी में नामांकन मिला था। राम माधवानी का शो बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नामांकित हुआ। 


नहीं मिला सुष्मिता सेन की वेब सीरिज का अवॉर्ड
इस साल बेस्ट ड्रामा का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड इजराइल में बनी सीरीज तेहरान को मिला। सुष्मिता सेन की वेब सीरिज आर्या को इसी सीरीज से मात मिली। वीर दास का शो वीर दास: फॉर इंडिया फ्रांस के शो कॉल माइ एजेंट सीजन 4 से हारा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रिटिश शो देस ने मात दी। हालांकि, डेविड टेनेंट अवॉर्ड लेने नहीं पहुंच पाए थे। वहीं, नवाज 3-4 दिन से न्यूटॉर्क में ही थे। हाल ही में कॉल माइ एजेंट का इंडियन एडिशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। अगले साल इस शो के एमी अवॉर्ड्स में नामांकित होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।


इन्हें मिला अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस- हेले स्क्वॉयर (यूके)
बेस्ट एक्टर - डेविड टेनेंट, देस (यूके) 
कॉमेडी - कॉल माई एजेंट सीजन 4 (फ्रांस)
डॉक्यूमेंट्री - होप फ्रोजन: ए क्वेस्ट टू लिव ट्वाइस (थाईलैंड)
ड्रामा सीरीज - तेहरान (इजराइल)
नॉन इंग्लिश लैंग्वेज यूएस प्राइमटाइम प्रोग्राम - 21वां वार्षिक लैटिन ग्रैमी पुरस्कार (यूएसए)
नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट - द मास्क्ड सिंगर (यूके)
शॉर्ट फॉर्म सीरीज - इनसाइड (न्यूजीलैंड)
टेलीनोवेला - द सॉन्ग ऑफ ग्लैरी (चीन)
टीवी मूवी / मिनी-सीरीज - अटलांटिक क्रॉसिंग (नॉर्वे)
आर्ट प्रोग्रामिंग - कुब्रिक बाय कुब्रिक (फ्रांस)

 

ये भी पढ़ें -
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार

Naga Chaitanya Birthday:Kamal Hassan की बेटी को चाहता था Nagarjuna का बेटा, लेकिन इस वजह से टूट गया था रिश्ता

पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ

2 बाइक पर सवार हो Ajay Devgn ने मारी थी बॉलीवुड एंट्री, देखें 30 साल में कितना बदला Kajol के पति का लुक

Saroj Khan Birth Anniversary: कम उम्र में इस शख्स से की थी शादी, जिसे अपना सबकुछ दिया वो ही निकला धोखेबाज

Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

Share this article
click me!