ऑस्कर अवॉर्ड में सबकी निगाहें 'जोकर' पर, इस एक्टर को मिलेगा ट्रिब्यूट

92वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का आयोजन 9 फरवरी रविवार को शाम पांच बजे अमेरीका में किया जाएगा। ऐसे में फिल्म 'जोकर' पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई है। इसे 11 नॉमिनेशन्स मिले हैं। सिने जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में 24 कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 4:36 AM IST

मुंबई. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर का आयोजन 9 फरवरी रविवार को शाम पांच बजे अमेरीका में किया जाएगा। ऐसे में फिल्म 'जोकर' पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई है। इसे 11 नॉमिनेशन्स मिले हैं। सिने जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में 24 कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाते हैं। इस अवॉर्ड शो में एक्टर किर्क डगलस को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। उन्होंने 103 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। डगलस को साल 1996 में एकेडमी हॉनरेरी अवॉर्ड से नवाजा गया था।   

8 हजार से ज्यादा एक्सपर्ट्स करते हैं वोटिंग

Latest Videos

ऑस्कर अवॉर्ड में विजेताओं के चयन के लिए सिनेमा जगत के 8 हजार से ज्यादा एक्सपर्ट्स वोटिंग करके चुनाव करते हैं। 
हालांकि, कई दर्शकों को अभी तक यह साफ नहीं है कि ऑस्कर विजेता फिल्मों का चुनाव कैसे होता है। कई वजहों से यह प्रक्रिया विवादों में भी रही है। कुछ समय पहले ब्रिटिश अभिनेत्री कैरी मुलीगन ने कहा था कि, वोटर्स को यह साबित करना चाहिए कि उन्होंने वोट की हुई फिल्में देखी हैं।

कैसे होता है चुनाव

एकेडमी अवॉर्ड्स ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के 8 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं। हर वोटर अलग-अलग 17 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट करता है। खास बात है कि नॉमिनेशन के समय हर वोटर केवल अपनी ब्रांच के लिए वोट कर सकता है। उदाहरण के तौर पर एडिटर केवल एडिटर्स, एक्टर्स केवल एक्टिंग कैटेगरी में वोट कर सकते हैं। हालांकि, बेस्ट पिक्चर के लिए वोट करने का आधिकार सभी के पास होता है। 

नॉमिनेशन वोटिंग पेपर और ऑनलाइन बैलेट के जरिए दिसंबर के आखिर में शुरु हो जाती है। इसके बाद जनवरी में लाइव इवेंट के जरिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की जाती है। इस नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटिंग की जाती है, जिसमें वोटर्स हर ब्रांच के लिए वोट कर सकते हैं।

6 बार ऑस्कर में हुआ टाई

1. साल 1931 और 32 में हुए एकेडमी अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में 'डॉक्टर जैकॉल और मिस्टर हाइड' के लिए फ्रेड्रिक मार्च और 'द चैम्प' के लिए वॉलेस बैरी के बीच टाई हुआ था। हालांकि मार्च को बैरी के मुकाबले एक वोट ज्यादा मिला था, लेकिन एकेडमी के नियमों के अनुसार मुकाबले को टाई माना गया। 

2. साल 1949 में हुए 22वें एकेडमी अवॉर्ड्स में डॉक्यूमेंट्री (शार्ट सब्जेक्ट) कैटेगरी में 'ए चांस टू लिव' और 'सो मच फॉर सो लिटिल' के बीच मामला टाई हुआ था। 

3. 41वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 'द लॉयन इन विंटर' के लिए कैथरीन हपबर्न 'फनी गर्ल' के लिए बारबरा स्ट्रीसैंड के बीच बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में टाई हुआ था।

4. साल 1986 में डॉक्यूमेंट्री (फीचर) कैटेगरी में 'आर्टी शॉ: टाइम इज ऑल यू हैव गॉट' और 'डाउन एंड आउट इन अमेरिका' के बीच मुकाबला टाई हो गया था।

5. 67वें एकेडमी अवॉर्ड्स में शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) कैटेगरी में 'फ्रांज काफ्का' और 'ट्रेवर' के बीच टाई हुआ था।

6. 2012 में फिल्म 'स्कायफॉल' और 'जीरो डार्क थर्टी' के बीच साउंड एडिटिंग कैटेगरी में टाई हुआ था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut