मां लक्ष्मी की भक्त है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात तो बिपाशा बसु ने भी किया कमेंट

Published : Oct 08, 2020, 09:06 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 11:52 AM IST
मां लक्ष्मी की भक्त है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात तो बिपाशा बसु ने भी किया कमेंट

सार

मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक (Salma hayek) खुद को ऐसा इंसान बताती हैं, जो किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करता। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो उनकी मदद से अपने अन्दर की खूबसूरती को महसूस कर पाती हैं। 

मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक (Salma hayek) खुद को ऐसा इंसान बताती हैं, जो किसी एक धर्म को फॉलो नहीं करता। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर मां लक्ष्मी की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो उनकी मदद से अपने अन्दर की खूबसूरती को महसूस कर पाती हैं। सलमा ने आगे कहा- जब मुझे अपनी अंदरूनी खूबसूरती से जुड़ना होता है तो मैं मेडिटेशन मां लक्ष्मी का ध्यान लगाकर शुरू करती हूं। वो हिन्दू धर्म में धन, भाग्य, प्रेम, सुन्दरता, माया, खुशी और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। उनकी तस्वीर मुझे खुशी देती है और खुशी अपने भीतर की सुंदरता देखने के लिए सबसे बढ़िया रास्ता है। 

 

सलमा के फैन्स के अलावा भारतीय लोग उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी सलमा की पोस्ट पर कमेंट कर उसे 'अमेजिंग' बताया है। इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमा हायेक ने कहा था- मैं एक आध्यात्मिक इंसान हूं लेकिन मैं एक धर्म के आधार पर अध्यात्म फॉलो नहीं करती हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई भगवान के साथ मेरे रिश्ते या मेरी आध्यात्मिकता को नियमों में बांधे। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमा हायेक, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फेस 4 की फिल्म The Eternals में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ एंजेलीना जॉली, रिचर्ड मेडन, कुमैल नान्जियानी काम कर रहे हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर Chloe Zhao हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची