The Batman Trailer: धांसू एक्शन और रोमांच से भरी है फिल्म, कई राज से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

Published : Oct 17, 2021, 12:54 PM IST
The Batman Trailer: धांसू एक्शन और रोमांच से भरी है फिल्म, कई राज से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

सार

हॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म द बैटमैन का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। इसमें रॉबर्ट पैटिनसन सुपरहीरो बनकर शानदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में रॉबर्ट के साथ- साथ एंडी सर्किस और जो क्रेविट्ज के लुक से भी पर्दा हटा दिया गया है। 

मुंबई. हॉलीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म द बैटमैन (The Batman) का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। इसमें रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) सुपरहीरो बनकर शानदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में रॉबर्ट के साथ- साथ एंडी सर्किस और जो क्रेविट्ज के लुक से भी पर्दा हटा दिया गया है। फिल्म को फिल्ममेकर मैट रीव्स (Matt Reeves) ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अगले साल 4 मार्च 2022 में रिलीज होगी। फिल्म में धमाकेदार एक्शन ने फैन्स में रोमांच बढ़ा दिया है। बता दें कि कोरोना का असर फिल्म की रिलीज पर पड़ा और दर्शकों का इसका और ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी। फिर रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 1 अक्टूबर किया गया लेकिन अब ये अगले साल रिलीज होगी। 


- रॉबर्ट पैटिनसन की अपकमिंग फिल्म द बैटमैन के ट्रेलर को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है। इस सुपरहीरो फिल्म के ट्रेलर को कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म में इस बार विलेन बैटमैन को चैलेंज देता नजर आएगा। फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ जो क्रेविट्ज, पॉल डानो, कोलिन फैरेल और जेफ्री राइट भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। 


- फिल्म का ट्रेलर देख लोगों ने जमकर कमेंट्स किए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ट्रेलर देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने कमेंट किया- ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि सिनेमाघरों में दर्शक अपनी कुर्सी से उठ नहीं पाएंगे। एक बोला- ये फिल्म अगले साल मार्च में आएंगी लेकिन मैं इसके लिए इतना इंतजार नहीं कर सकता हूं। इसी तरह अन्य ने भी खूब कमेंट्स किए। 

 

ये भी पढ़े-

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

चेहरे पर झुर्रियां और फूले गाल, 20 साल बाद ऐसे दिखने लगे सनी देओल, 'गदर' के इन स्टार्स की भी बदली रंगत

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस