India@75: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे वंचिनाथ अय्यर, ट्रेन में घुसकर मारी थी अंग्रेज को गोली

Published : Jul 12, 2022, 07:47 PM IST
India@75: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे वंचिनाथ अय्यर, ट्रेन में घुसकर मारी थी अंग्रेज को गोली

सार

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई ऐसे क्रांतिकारी रहे हैं, जिन्होंने अकेले दम पर ही अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। इन्हीं क्रांतिकारियों में से एक थे वंचिनाथ अय्यर, जिनसे अंग्रेज सरकार भी खौफ खाती थी।

नई दिल्ली. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में वंचिनाथ अय्यर ऐसा नाम था, जो अंग्रेजों के लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं था। 17 जून 1911 का दिन था और तिरुनेलवेली रेलवे स्टेशन पर दिन बस खत्म ही होने वाला था। कोडाइकनाल के लिए एक ट्रेन चलने वाली थी। तभी वे अपनी पत्नी के साथ वीआईपी प्रथम श्रेणी के डिब्बे में चढ़े। उनका नाम था रॉबर्ट विलियम ऐश और पत्नी मैरी। तब वे तिरुनेलवेली की शक्तिशाली जिला कलेक्टर थे, जिन्हें भारतीय राष्ट्रवादियों के प्रति अत्यधिक शत्रुता के लिए जाना जाता था।

ट्रेन में क्या हुआ था
ट्रेन में थर्ड क्लास में तीन युवक भी सवार हुए। वे थे शेनकोटा के वंचिनाथ अय्यर और उनके दो दोस्त थे। ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे थूथुकुडी के मनियाची पहुंची। वंचिनाथ अय्यर अपने डिब्बे से बाहर आए और प्रथम श्रेणी में चले गए। देखते ही देखते उन्होंने पिस्तौल निकाल ली और ऐश के माथे पर गोली मार दी। बस क्या था काम हो गया। वंचिनाथ ने ट्रेन से छलांग लगा दी और प्लेटफॉर्म पर शौचालय की ओर भागे। शौचालय से भी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तब पता चला कि 25 वर्षीय क्रांतिकारी ने ब्रिटिश पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बजाय मौत को गले लगाना पसंद किया। 

क्रांतिकारियों में शामिल थे वंचिनाथ 
1905 के बंगाल विभाजन ने अनुशीलन समिति और जुगंतर के तहत क्रांतिकारी राष्ट्रवादियों द्वारा विस्फोट किया था। बंगाल से बहुत दूर दक्षिण में तमिल युवाओं का एक समूह भी बंगाली क्रांतिकारियों से प्रेरित था। वे उग्र राष्ट्रवादी तिकड़ी-लाल, बाल, पाल के भी प्रशंसक थे। उनमें से प्रमुख थे सुब्रह्मण्यम भारती, सुब्रमण्यम शिव, वीओ चिदंबरम पिल्लई, वंचिनाथन के गुरु नीलकंद ब्रह्मचारी, वीवीएस अय्यर, एमपीटी आचार्य आदि। बंगाल के क्रांतिकारियों की तरह इन तमिल फायरब्रांडों के एक वर्ग ने बाद में मार्क्सवाद को अपना लिया। जबकि दूसरा गुट हिंदू धार्मिक पथ पर चला गया।

यह भी पढ़ें

India@75: झांसी रानी रेजीमेंट की मुखिया थी कैप्टन लक्ष्मी, सुभाष चंद्र बोस ने दी थी यह जिम्मेदारी

PREV

India celebrates 75 years of independence this year. Stay updated with latest independence events, news and coverage on Asianet Hindi News Portal.

Recommended Stories

Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!
Lucknow Weather Update: घना कोहरा, सिहरती हवाएं और AQI 350! लखनऊ में हालात बिगड़े