हेमंत सोरेन ने हिंदू धर्म का अपमान किया, BJP नेता ने कहा, झारखंड की जनता लेगी बदला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सोरेन के बयान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि उन्होंने अपने बयान से समस्त हिन्दू धर्मावलम्बियों का अपमान किया है

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 6:52 AM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने गेरूआ वस्त्र संबंधी झामुमो नेता हेमंत सोरेन के कथित बयान को लेकर गुरूवार को कड़ी आपत्ति जतायी और इस मामले में चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि झारखंड की जनता हिन्दू धर्म के इस अपमान का बदला लेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने सोरेन के बयान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि उन्होंने अपने बयान से समस्त हिन्दू धर्मावलम्बियों का अपमान किया है। उन्होंने इस क्रम में कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि उसी मंच पर कांग्रेस के नेतागण भी थे जिन्होंन सोरेन को नहीं रोका।

Latest Videos

हेमंत की आंखों पर तुष्टिकरण का चश्मा

गिलुआ ने कहा कि यह नैतिकता के पतन की पराकाष्ठा है कि जब पूरे देश में दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ चर्चा चल रही है तो हेमंत सोरेन ने अपनी बयानबाजी से हिन्दू धर्मावलम्बियों का अपमान किया है। उन्होंने मांग की, ''हेमंत तुरन्त अपने इस बयान पर माफी मांगें।''

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत की आंखों पर तुष्टिकरण का चश्मा चढा हुआ है। इस बीच भाजपा ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए हेमंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। 

इस संबन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि आयोग इस मामले की जांच कर रहा है और संबद्ध जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से इस मामले की सीडी और रिपोर्ट मांगी गयी है। दूसरी ओर झामुमो ने भाजपा के आरोपों को गलत बताया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया कि क्या भगवा वस्त्र महिलाओं के साथ दुराचार का लाइसेंस देता है?

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts