झारखंड विधानसभा चुनाव: कैंसल हुई अमित शाह की सिमडेगा रैली, दूसरे फेज में 7 दिसंबर को पड़ेंगे वोट

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने वाले थे मगर उनकी रैली को कैंसल कर दिया गया है ये रैली सिसई और सिमडेगा में आज यानी 1 दिसंबर में होने वाली थी
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 1:59 PM IST / Updated: Dec 01 2019, 07:30 PM IST

रांची: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने वाले थे। मगर उनकी रैली को कैंसल कर दिया गया है। ये रैली सिसई और सिमडेगा में आज यानी 1 दिसंबर में होने वाली थी।

बीजेपी में हल्की मायूसी

Latest Videos

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री की अति व्यस्तता की वजह से सिमडेगा रैली को रद्दा किया गया। रैली रद्दा होने से स्थानीय बीजेपी में हल्की मायूसी है। बताते चलें कि सिसई और सिमडेगा में दूसरे चरण के तहत 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इन दोनों सीटों समेत कुल 20 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। बीजेपी के टिकट पर सिसई से दिनेश उरांव और सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा प्रत्याशी हैं। उरांव विधानसभा में स्पीकर भी हैं महागठबंन की ओर से सिसई की सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जबकि सिमडेगा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है।

शाह दो बार आ चुके हैं झारखंड

22 नवंबर को मनिका और लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र 28 नवंबर को चतरा और गढ़वा में अमित शाह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करने आ चुके हैं। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी राज्य के कैम्पेन में हिस्सा ले चुके हैं। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका