विधानसभा चुनाव: वाहन चेकिंग में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी से बरामद हुए लाखों रुपए

गढ़वा के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी की प्रचार गाड़ी से ये रुपये बरामद किये गये पुलिस कर रही है मामले की छानबीन 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 2:21 PM IST

पलामू: वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से 29 लाख 98 हजार रुपए बरामद किये गये. जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र में गढ़वा के विधायक और बीजेपी प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी की प्रचार गाड़ी से ये रुपये बरामद किये गये। पुलिस इस मामले कि छानबीन कर रही है। इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिरासत में लिये गये तीनों शख्स गढ़वा के ही 

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों शख्स गढ़वा के ही रहने वाले हैं सुकुल देव प्रजापति, केदारनाथ प्रजापति और मोरारी यादव बोलेरो से डाल्टनगंज से गढ़वा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान चेकिंग में बोलेरो से एक नीले रंग के बैग में रखे हुए करीब 30 लाख रुपये बरामद किये गये। पुलिस के मुताबिक जिस बोलेरो से रुपये बरामद किये गये हैं, वह उपेंद्र प्रजापति के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि इस गाड़ी को प्रचार के लिए लेने की स्वीकृति गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दी गयी है। यह गाड़ी भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी के नाम पर स्वीकृत की गयी है।

कांग्रेस उम्मीदवार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

इधर, रुपये बरामद होने की सूचना पर चैनपुर थाना पहुंचे पूर्व मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित किया गया था इस बार भी इस तरह हथकंडे अपनाये जा रहे हैं उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें