झारखंड के इन जांबाज पुलिस अफसरों को सैल्यूट, बहादुरी के लिए राष्ट्रपति 15 अगस्त को देंगे मेडल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को विभिन्न श्रेणियों के 28 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और दो पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री मेडल से सम्मानित किया जायेगा। झारखंड के पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा ने विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले पुलिस कर्मियों के नामों की घोषणा की

रांची. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड की पुलिस को अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए विशेष सम्मान मिलने जा रहा है। बता दें कि झारखंड के एडीजी मुरारी लाल मीणा समेत तीन पुलिस कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को विभिन्न श्रेणियों के 28 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और दो पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री मेडल से सम्मानित किया जायेगा। झारखंड के पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा ने विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले पुलिस कर्मियों के नामों की घोषणा की। 

जमशेदपुर के एएसआई राजीव रंजन को भी मिलेगा सम्मान
यह पदक एडीजी मुरारी लाल मीणा, विशेष शाखा के हवलदार महेंद्र प्रसाद और सरायकेला के शहीद एएसआइ शहीद बनुआ उरांव को दिया जायेगा। राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए जैप-3 गोविंदपुर के एसआइ तोबियस तोपनो और चंद्रभूषण सिंह, एएसआइ गोड्‌डा विजय कुमार राम, एएसआइ सरायकेला विजय कुमार यादव और मनींद्र कुमार, एसटीएफ के हवलदार संजय कुमार श्रेष्ठ, इंडिया रिजर्व बटालियन-3 चतरा के हवलदार धर्मेंद्र कुमार, विनय मांझी, अजीत कुमार और संजय कुमार यादव, जंगल वारफेयर के चालक राघवेंद्र नारायण चौबे, पलामू के हवलदार मुमताज खां, जमशेदपुर के विशेष शाखा के इंस्पेक्टर अशोक कुमार राम, विशेष शाखा के इंस्पेक्टर हुलास पुर्ती और देवकी सांगा, एसटीएफ के एसआइ पंकज यादव, जमशेदपुर के एएसआइ राजीव रंजन, चाईबासा के एएसआइ राजेश कुमार, एसटीएफ के एएसआई सोमनाथ पांड्या, जैप-10 के हवलदार प्रद्युम्न गुप्ता औऱ् बालेश्वर यादव, एसटीएफ के हवलदार जीतेंद्र कुमार सिंह और एसटीएफ के हवलदार अरुण कुमार शामिल हैं.

Latest Videos

पलामू के प्रकाश रजक को सराहनीय सेवा का सम्मान
सराहनीय सेवा के लिए पलामू के एसआइ प्रकाश कुमार रजक और एसएसपी अभियान गिरिडीह कार्यालय के कमांडेंट कुणाल का चयन किया गया है। 

झारखंड के दो पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 151 बेहतर अनुसंधानकों को वर्ष 2022 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मेडल की अनुशंसा कर दी है। यह मेडल बेहतर अनुसंधान के लिए प्रति वर्ष दिया जाता है। इस वर्ष झारखंड से सिर्फ दो पदाधिकारियों को बेहतर अनुसंधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मेडल मिला है। इन पदाधिकारियों में सीआइडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी व रांची जिला बल में चान्हो थाने में पदस्थापित महिला दारोगा रूपा बाख्ला शामिल हैं। सीआइडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी को गुमला में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के सरकारी खाते से फर्जी चेक के माध्यम से नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार 700 रुपये की अवैध निकासी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने व रुपयों की बरामदगी करने के लिए यह मेडल मिला है। उन्होंने बेहतर अनुसंधान की बदौलत एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। वहीं, चान्हो थाने की महिला दारोगा रूपा बाख्ला को वहां एक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को सुलझाने के लिए बेहतर अनुसंधान का पदक मिला है।

यह भी पढ़े- शहीद की बेटी बोली-पापा मेरी शादी में आने का वादा कर गए थे...अब तिरंगे में लिपट आ गए, उनकी शहादत पर गर्व है

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम