
जमशेदपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड में एक बड़ी कार्रवाई की। जहां एसीबी की टीम को छापेमारी के दौरान एक सरकारी इंजीनियर के घर से 2.44 करोड़ रुपए नकद और गहने के साथ कई प्रॉपार्टी के दस्तावेज जब्त किए हैं। इन रुपए को गिनने में 5 पुलिसवालों को 9 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
इंजीनियर ने अनैतिक तरीके से कमाए हैं ये रुपए
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया जब हमने इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के घर की तलाशी की तो वहां 2 कमरे में 4 बैग रखे हुए थे। हम लोगों ने जैसे ही इन बैगों को खोला तो उनमें नोट भरे हुए थे। इसके साथ ही वहां से हमको सोना-चांदी और जमीन के दस्तावेज भी मिले। जब्त नोट 2000 और 500 के, 3 डीएसपी, 1 इंस्पेक्टर व 2 सिपाही सुबह 8 से शाम 5 बजे तक गिनते रहे।
वेतन में मिलेत है 90 हजार और घर में मिले ढाई करोड़
डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सुरेश वर्मा ने सारी रुपए अनैतिक तरीके से कमाए हैं। वर्मा 31 साल से नौकरी कर रहे हैं और उनको वेतन के रुप में करीब 90 हजार रुपए मिलते हैं। सुरेश फिलहाल जमशेदपुर में सिचांई विभाग में जुनियर इंजीनियर पद पर हैं। अब समझ सकते हैं इतनी सारी कमाई उन्होंने कहां और कैसे की होगी।
10 हजार के चक्कर में सामने आ गया सारा खेल
डीएसपी ने बताया कि दरअसल, ठेकेदार विकास कुमार शर्मा ने 23 अक्टूबर को एसीबी से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि हमारी सड़क निमार्ण करने की एक कंपनी है। जिसका कुछ भुगतान रह गया है। इसके बदले सुरेश प्रसाद वर्मा मुझसे रिश्वत मांग रहे हैं। इसके लिए हमने एक प्लान बनाया और इंजीनियर को हमने 10 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल जेई को जेल भेज दिया गया।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।