झारखंड़ के आदित्यपुर में जानलेवा इश्कः बेटी ने गिफ्ट में मिली हीरे की अंगूठी से दे दी पिता के मौत की सुपारी

आदित्यपुर: पूर्व विधायक के साले की हत्या मामले का हुआ खुलासा। आरोपियों के बारे में जानने पर पुलिस भी हुई हैरान। आरोपी बेटी और उसके साथियों को किया अरेस्ट। दो अभी भी फरार।

आदित्यपुर. झारखंड के आदित्यपुर में चर्चित  पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या मामले का खुलासा सराईकेला-खरसावां पुलिस ने कर लिया है। जिसको जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल इस केस में  कन्हैया सिंह की हत्या उन्हीं की बेटी अपर्णा सिंह ने अपने प्रेमी राजवीर सिंह के साथ मिल कर करवाई थी। पुलिस ने मृतक की बेटी, उसके प्रेमी, कन्हैया सिंह को गोली मारने वाले निखिल गुप्ता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने अपराधियों को हथियार उपलब्ध करवाया था। जबकि इस मामले के दो और आरोपी रवि सरदार और राजू दिग्गी  उर्फ डिक्की अभी फरार बताए जा रहे हैं। कन्हैया सिंह की हत्या करने में कुल 6 लोग शामिल थे। जिनमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शुक्रवार को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने मामले का खुलासा किया और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी काट्टा, 315 बोर का एक खोखा, हत्या में प्रयुक्त कार, चार मोबइल और कपड़े बरामद किए हैं। 

तीन साल से चल रही थी, हत्या की प्लांनिग
एसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह की हत्या की प्लानिंग पिछले 3 साल से चल रही थी। उनकी बड़ी बेटी अपर्णा सिंह और राजवीर सिंह के बीच करीब 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस कारण कन्हैया सिंह ने अपनी बेटी को डांट फटकार भी लगाई थी। बावजूद इसके दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। फिर कन्हैया सिंह ने राजवीर सिंह को अपने कार्यालय बुलाकर कनपटी पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने राजवीर के घर वालों को जलील भी किया था। उक्त बात के डर से राजवीर सिंह के पिता ने मांझी टोला में स्थित अपने घर को औने-पौने दाम में बेचकर मानगो शिफ्ट हो गए। जिसके बाद राजवीर ने अपर्णा से बात करना छोड़ दिया।

Latest Videos

अपर्णा ने प्रेमी को सुसाइड करने की धमकी वाला वीडियो भेजा
एसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह के फटकार लगाने के बाद राजवीर ने उनकी बेटी से बात करना बंद कर दिया था। जिस से आहत अपर्णा ने राजवीर को चूहे मारने की दवा खाते हुए उसका वीडियो बनाकर भेजा था। जिसके बाद राजवीर डर गया और उसने अपने पिता को सारी बातें बताई। जिसके बाद दोनों के बीच दोबारा बातचीत शुरू हो गई। लेकिन उन्हें इस बात का भी डर था कि उनके बीच फिर कन्हैया सिंह आ जाएंगे। फिर अपर्णा और उसके प्रेमी ने कन्हैया सिंह की हत्या करने की योजना बनाई। इसको लेकर राजवीर ने अपने पुराने दोस्त निखिल गुप्ता से संपर्क किया। निखिल गुप्ता ने भी कहा कि वह भी कन्हैया सिंह को मारना चाहता है। क्योंकि कन्हैया अक्सर उनके साथ गाली गलौज करता था। इसी बात पर निखिल भी बदला लेने को तैयार हो गया। हत्या के लिए अपर्णा ने अपने प्रेमी को हीरे की अंगूठी भी दे दी थी। 

बेटी पिता की गतिविधियों की देती थी जानकारी
अपर्णा सिंह अपने प्रेमी राजवीर को पिता की हर गतिविधि की जानकारी देने लगी। 19 जून को बिहार के सोनपुर में कन्हैया सिंह की हत्या करने की प्लानिंग बनाई गई थी। वहां कांग्रेस नेता के नाबालिग बेटे ने अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराया था। सभी कन्हैया सिंह को मारने के लिए सोनपुर भी पहुंच गए। लेकिन भीड़ भाड़ होने के कारण वह अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाए। फिर अपर्णा ने राजवीर को 29 जून की रात देर रात तक पिता के घर नहीं लौटने की जानकारी दी। उसी के कहने पर राजवीर, निखिल गुप्ता, रवि सरदार और राजू दिग्गी उर्फ डिक्की कन्हैया सिंह के फ्लैट में पहले से ही पहुंच गए। जैसे ही कन्हैया सिंह अपने फ्लैट पहुंचे निखिल गुप्ता ने अपने दो सहयोगियों के साथ कन्हैया सिंह को गोली मार दी।
यह भी पढ़े- सराईकेला- खरसावां साले मर्डर केसः पांच दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर, पूर्व विधायक से मिले हेल्थ मिनिस्टर

यह भी पढ़े- झारखंड में पूर्व विधायक के साले की हत्या, इतनी भयानक मौत कि आंख निकलकर आ गई बाहर...तड़ातड़ बरसाईं गोलियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi