आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम... फ्रीडम स्टेशन के रूप में झारखंड के रांची, टाटानगर और चक्रधरपुर का चयन

15 अगस्त 2022 को देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने जा रहे है। इस अवसर पर केंद्र सरकार एक  महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। जिसमे कई कार्यक्रम होंगे इसी में फ्रीडम स्टेशन कार्यक्रम होगा। इसी कड़ी में इन स्टेशन का चयन किया गया है।

रांची (झारखंड). देश के आजाद होने के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत फ्रीडम स्टेशन राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत झारखंड से दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची, टाटानगर, चक्रधरपुर और ओड़िसा के बालासोर स्टेशन को फ्रीडम स्टेशन के रूप में घोषित किया गया है।

सभी स्टेशनों पर एक सप्ताह तक बजेगा देशभक्ति गीत
दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने इस श्रृंखला के तहत आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन योजना के अंतर्गत मोटर साइकिल रैली निकाली। रैली के सभी लोग बिहार के चंपारण तक का दौरा बाइक से करेंगे। एक सप्ताह तक यानी 23 जुलाई तक रेलवे कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। रेलवे की तरफ से आजादी के 75वें वर्ष को लेकर नुक्कड़ नाटक, फोटो प्रदर्शनी के जरिये आजादी के संघर्ष, क्रांति और स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी प्रदर्शित की जायेगी। सभी चयनित स्टेशनों में देशभक्ति गीत एक सप्ताह तक बजाये जायेंगे। इसके अलावा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन भी आजादी के संघर्ष को लेकर किया जा रहा है। 12810 हावड़ा मुंबई सीएसएमटी मेल को भी इस संबंध में रवाना किया जायेगा। इस ट्रेन में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की गाथा डिस्पले की गयी है। 

Latest Videos

अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा योजना का भी होगा आयोजन
झारखंड, बिहार सहित पूरे देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बीते दिनों बैठक की। इसमें राज्यों के सीएम से बात कर के कार्यक्रम के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसके तहत सभी के घरों में तिरंगा लगाया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी के बीच देश के प्रति गौरव, स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेंगे।  यह काम अकेले नहीं हो सकता इसके लिए हर राज्य, राज्य की समस्त जनता को साथ मिलकर काम करना होगा।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं आम जनता हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए झंडे को ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ नजदीकी डाकघरों से भी खरीद सकती है।

यह भी पढ़े- बिहार का अनोखा मामलाः प्रदेश की शराबबंदी कानून का शिकार हुआ विदेशी कुत्ता, मालिक ने भी नहीं दिया साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?