लालू यादव को मिली जमानत, सवा 3 साल बाद आएंगे बाहर लेकिन कोर्ट ने रखी शर्तें

शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें जज ने सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2021 8:20 AM IST / Updated: Apr 17 2021, 04:34 PM IST

रांची/पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव सवा तीन साल बाद रिहा होंगे। झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। 1 लाख रुपए का मुचलका, 10 लाख रुपए जुर्माना जमा करना होगा। इसके बाद वो एक दो दिन में बाहर आ जाएंगे। फिलहाल दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है। बता दें लालू चारा घोटाले से जुड़े एक केस में लालू 23 दिसंबर 2017 को जेल गए थे।

इस आधार पर लालू को जज ने दी जमानत
दरअसल, शनिवार को जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।  जज ने सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत दी। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें 7-7 साल की सजा दो अलग अलग धाराओं में सुनाई थी। लालू ने याचिका दायर कर कहा था कि वह आधी सजा काट चुके हैं। जबकि सीबीआई का दावा था कि उनकी सजा अभी पूरी नहीं हुई है। बता दें कि लालू को चाईबासा और देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में पहले ही अक्टूबर 2020 में जमानत मिल चुकी है।

Latest Videos

कोर्ट ने जेल से बाहर आने पर लगाई शर्तें
जस्टिस अपरेश सिंह ने लालू को जमानत देने के साथ कुछ शर्तें भी रखीं हैं। लालू बिना अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। वह अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलेंगे। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। जमानत के लिए एक लाख रुपए का मुचलका देना होगा। जुर्माने में 10 लाख रुपए जमा करना होगा। 

ढाई साल रिम्म में इलाज के बाद एम्स में भर्ती
डॉक्टरों की सलाह पर लालू यादव का फिलहाल दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। इससे पहले करीब ढाई साल उनका रिम्स रांची में इलाज चला है। यहां जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो इसी साल 23 जनवरी को उन्हें एम्स शिफ्ट किया गया था।

पिता को बेल मिलने पर तेजस्वी यादव कही ये बात
पिता को बेल मिलने पर बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि न्यायालय ने उन्हें बेल दी है। वे अभी एम्स में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है। उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा।

चारा घोटालाः  लालू यादव को इन 4 मामलों में मिल चुकी है सजा...

पहलाः चाईबासा ट्रेजरी केस
गलत तरीके से 37.7 करोड़ रु. निकालने का आरोप
44 अभियुक्तों में लालू यादव का भी नाम, 5 साल की सजा

दूसराः देवघर ट्रेजरी
गलत तरीके से 84.53 लाख निकालने का आरोप
38 अभियुक्तों पर केस, जिसमें लालू भी शामिल, 3.5 साल की सजा

तीसराः चाईबासा ट्रेजरी
गलत तरीके से 33.67 करोड़ निकालने का आरोप
56 आरोपी, जिसमें लालू भी शामिल, 5 साल की सजा

चौथा ः दुमका ट्रेजरी
गलत तरीके से 3.13 करोड़ निकालने का आरोप
2 अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर