शर्मनाक वारदातः पहले जबरदस्ती शराब पिलाई, फिर करने लगा हैवानियत, रंगे हाथ पकड़ा गया तो

Published : Sep 15, 2022, 02:30 PM IST
शर्मनाक वारदातः पहले जबरदस्ती शराब पिलाई, फिर करने लगा हैवानियत, रंगे हाथ पकड़ा गया तो

सार

झारखंड के बोकारो में शर्मनाक वारदात हुई है। दरअसल एक आरोपी ने मासूम को पहले जबरदस्ती शराब पिलाई फिर दुराचार करने लगा। पीड़ित ने फोन कर घरवालों को जानकारी दी। घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वहां का नजारा देख आग बबूला हो आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।

बोकारो: झारखंड के बोकारो में शर्मनाक वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में 13 साल के एक बच्चे के साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामले सामने आया है। आरोपी बच्चे को जबरन शराब पिला जंगल में आरोपी जंगल में उसके साथ गलत कर रहा था। इसी बीच बच्चे के परिजन व गांव के अन्य लोग जंगल आ धमके। बच्चे के साथ गलत करते आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद आरोपी अजय कुमार उर्फ मिथुन (26) को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। घटना जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के नवामोड़ से माराफारी जानेवाली सड़क पर स्थित काशियाटांड़ गांव की है।

बच्चे ने फोन कर परिजनों को दी जानकारी
 बच्चे ने पुलिस को बताया है कि आरोपी उसे लेकर नया मोड़ गया था। वापस घर लौटते समय उसे जबरन जंगल में ले गया। जंगल में आरोपी ने जबरन उसे शराब पिलाई। इसके बाद उसके साथ यौनाचार करने लगा। जिसके बाद उसने अपने फोन से परिजनों को फोन किया और बचाने की गुहार लगाई। उसने परिजनों को बताया कि उसे काशियाटांड़ जंगल में मिथून ने पकड़कर रखा है और उसके साथ गलत कर रहा है। पीड़ित माराफारी के एक निजी स्कूल के कक्षा 7 का छात्र है।

परिजन पहुंचे तो रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी
बच्चे को फोन करने पर उसके परिजन गांव के अन्य लोगों को लेकर जंगल पहुंचे। जहां आरोपी बच्चे के साथ गलत करता मिला। फिर क्या था लोग आग बबूला हो गए और आरोपी की पकड़ मौके पर ही पिटाई कर दी। जगल से पीटते हुए उसे गांव लेकर आए। फिर पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। बच्चे के पिता के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को चास जेल भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में आरोपी के खिलाफ नाराजगी है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में AIMIM सुप्रीमो ओवैसी ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, लाखों की भीड़ ने तीन सीटों पर बढ़ाया संकट

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम