चाईबासा में 2 लाख का इनामी PLFI का जोनल कमांडर संतोष AK 47 के साथ गिरफ्तार

झारखंड के चाईबासा पुलिस इन दिनों कार्यवाही करते हुए लगातार नक्सलियों को अरेस्ट करने में लगी है। शुक्रवार 15 जुलाई के दिन पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर को अरेस्ट किया। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जानकारी दी। तो वहीं एक नक्सली ने किया सरेंडर।

चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने एक और हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस बार पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख के इनामी नक्सली संतोष कंडुलना को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बंदगांव थाना क्षेत्र संतोष कंडुलना को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, दो मैगजीन, 103 जिंदा गोली, पीएलएफआई का रसीद बुक, दो टचस्क्रीन एवं 6 कीपैड मोबाइल, 5 सिम कार्ड और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए है। एसपी ने बताया कि संतोष कंडुलना पर प. सिंहभूम के गुदड़ी, बंदगांव, तोरपा, तपकरा, रनिया, खूंटी, सोनुवा और मुरहू थाना में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 33 मामले दर्ज हैं।  झारखंड सरकार द्वारा उसके ऊपर दो लाख का इनाम रखा गया था।

ससुराल से पकड़ा गया नक्सली
एसपी ने बताया कि 14 जुलाई को संतोष कंडुलना के बंदगांव थाना क्षेत्र के सोगा में आने की सूचना पुलिस को मिली थी। सोगा गांव में उसका ससुराल है। उसके वहां पर होने की खबर पर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गांव की घेराबंदी की। तो गिरफ्तार नक्सली एक व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा। लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं भाग पाया। घेराबंदी के कारण उसे समर्पण करना पड़ा। जांच में उसके पास से हथियार समेत कई सामान मिले। उसे पकड़ने गई टीम में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के 2आईसी विकास सिंह, चाईबासा के एएसपी ऑपरेशन उमेश कुमार साह, एएसपी सह एसडीपीओ कपिल चौधरी, बंदगांव के थाना प्रभारी विकास कुमार, टेबू थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, बंदगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी, सैट 55 का सशस्त्र बल, सीआरपीएफ 60 क्यूआरटी, झारखंड जगुआर की 15वीं बटालियन तथा 194 बटालियन सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

Latest Videos

चाईबासा पुलिस को लगातार मिल रही सफलता
चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लागातर सफलता मिल रही है। तीन दिनों पूर्व ही चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल सांडि पूर्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक एके 47 राइफल, 38 जिंदा गोली, तीन पीएलएफआई का पर्चा, दैनिक उपयोग का सामान, एक ग्रेनेट बम, चितकाबरा पाउच जैसे घातक हथियार बरामद किए गए थे।

लातेहार में नक्सली का सरेंडर
नक्सली संगठन जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर संजय प्रजापति ने लातेहार में पालामू रेंज के डीआईजी राज कुमार लकड़ा, जिले के एसपी अंजनी रंजन सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज सहाय के मौजूदगी में उसने सरेंडर कर दिया है। संजय प्रतापति पर दो लाख रुपए का इनाम था। वह 2013 से जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य है। लेकिन अब उसने समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया और पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। तमाम पुलिस अधिकारियों ने नक्सली का स्वागत भी किया। वह सरेंडर करने के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस से संपर्क में था। सरेंडर के दौरान नक्सली को सरकार की नीति नई दिशा के तहत उसे दो लाख रुपए का चेक सौंपा।

यह भी पढ़े- 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी पत्नी के साथ गिरफ्तार, कई जांज एजेंसिया पूछताछ में लगी 

चाईबासा में दो लाख का इनामी पीएलएफआई एरिया कमांडर एके 47 के साथ धराया, PLFI से जुड़े कागजात मिले

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts