
नोवामुंडी: झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री शनिवार को यहां सवाल उठाया कि सोरेन परिवार कैसे सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर देवघर, दुमका, रांची, धनबाद, गालूडीह, बोकारो, पाकुड़िया समेत अन्य शहरों में करोड़ों रुपये की सैकड़ों एकड़ जमीन का मालिक बन गया?
जन यात्रा के दौरान उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने यहां जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि सोरेन परिवार के पास कहां से आए इतने रुपए कि उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद ली? रघुवर दास ने आरोप लगाया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को जमकर लूटा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासियों के विकास की बात नहीं करती। एक भी काम आदिवासी हित में नहीं किया, लेकिन हमने किसी की भी एक इंच जमीन नहीं ली।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।