मुख्यमंत्री ने यहां जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि, सोरेन परिवार के पास कहां से इतने रुपए आ गए कि उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद ली? रघुवर दास ने आरोप लगाया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को जमकर लूटा है।
नोवामुंडी: झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री शनिवार को यहां सवाल उठाया कि सोरेन परिवार कैसे सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के उल्लंघन कर देवघर, दुमका, रांची, धनबाद, गालूडीह, बोकारो, पाकुड़िया समेत अन्य शहरों में करोड़ों रुपये की सैकड़ों एकड़ जमीन का मालिक बन गया?
जन यात्रा के दौरान उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने यहां जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि सोरेन परिवार के पास कहां से आए इतने रुपए कि उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद ली? रघुवर दास ने आरोप लगाया कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को जमकर लूटा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासियों के विकास की बात नहीं करती। एक भी काम आदिवासी हित में नहीं किया, लेकिन हमने किसी की भी एक इंच जमीन नहीं ली।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)