अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस विधायक रिम्स में भर्ती, संक्रमण की अभी नहीं हुई है पुष्टि

झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपका पांडे ने शनिवार को कहा कि वह 19 मार्च को अमेरिका से लौटीं और सीधे यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गयीं। गोड्डा की विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि उनके नमूनों की रिपोर्ट शीघ्र आने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 6:27 PM IST

रांची. झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपका पांडे ने शनिवार को कहा कि वह 19 मार्च को अमेरिका से लौटीं और सीधे यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गयीं। गोड्डा की विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि उनके नमूनों की रिपोर्ट शीघ्र आने वाली है।

अमेरिका से लौटने के बाद RIMS में हुईं भर्ती

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सीधे राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंची। मैं बिल्कुल ठीक हूं और नमूनों की रिपोर्ट आज रात मिलने की संभावना है।’’ इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दुमका जिले के 417 लोगों ने तीर्थयात्रा से लौटने के बाद स्वास्थ्य संबंधी जांच करायी लेकिन उनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आये।

निशिकांत दुबे ने सांसद निधी कोष से एक करोड़ देने की सिफारिश की

जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने बाया कि स्वास्थ्य विभाग के एक अनुबंधित कर्मचारी को एक व्यक्ति को स्क्रीनिंग के लिए एक स्थान पर ले जाने से इनकार करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा और देवघर जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के विरूद्ध एहतियाती उपायों के लिए सांसद निधि कोष से एक करोड़ देने की सिफारिश की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!