नहीं थम रहा मजदूरों की मौत का सिलसिला, झारखंड में हुए हादसे में एक साथ 4 की दर्दनाक मौत

Published : May 11, 2020, 11:24 AM ISTUpdated : May 11, 2020, 11:26 AM IST
नहीं थम रहा मजदूरों की मौत का सिलसिला, झारखंड में हुए  हादसे में एक साथ 4 की दर्दनाक मौत

सार

लॉकडाउन की वजह से बंद हुए काम-धंधों के चलते पलायन कर रहे मजदूरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं कोई सड़के हादसे का शिकार हो रहा है तो कहीं कोई भूखा ही अपने प्राण गंवा रहा है। एक ऐसा दर्दनाक मामला झारखंड में सामने आया है, जहां 4 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

जमशेदपुर (झारखंड). लॉकडाउन की वजह से बंद हुए काम-धंधों के चलते पलायन कर रहे मजदूरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं कोई सड़के हादसे का शिकार हो रहा है तो कहीं कोई भूखा ही अपने प्राण गंवा रहा है। एक ऐसा दर्दनाक मामला झारखंड में सामने आया है, जहां 4 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

ब्रेक फेल हुआ और ट्रक के नीचे दब गए मजदूर
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी के पास हुआ। जिसमें एक बाइक सवार, दो मजदूर व एक ट्रक चालक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ मजदूर एक ट्रक में बैठकर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे, इसी दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और चालक नियंत्रण खो बैठा और वह एक बाइक सावर टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा पलटा। जिसमें दो मजदूर और ट्रक चालक उसके नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।

3-3 हजार रुपए किराया देकर घर जा रहे थे मजदूर 
वहीं हादसे में घायल मजदूर ने बताया कि वह 17 मजदूरों के साथ  एक ट्रक में यूपी जा रहे थे। ड्राइवर ने हम लोगों से घर पहुंचाने के 3-3 हाजार रुपए किराया भी लिया हुआ था। सभी लोग ट्रक को तिरपाल से ढंक उसपर बैठे थे। अचानक हुआ। ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराया और फिर सड़क किनारे  पलट गया।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम