हनीमून मनाकर लौट रहे IPS अफसर और उनकी पत्नी में मिले कोरोना के लक्षण, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे हॉस्पिटल

महामारी बन चुके कोरोना का कहर पूरी दूनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी रोज इसके संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां नया मामला झारखंड के एक आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी के संदिग्ध पाए जाने का सामने आया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2020 1:24 PM IST / Updated: Mar 16 2020, 06:56 PM IST

रांची. महामारी बन चुके कोरोना का कहर पूरी दूनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी रोज इसके संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां नया मामला झारखंड के एक आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी के संदिग्ध पाए जाने का सामने आया है।

हनीमून मनाने गए थे इटली
दरअसल, रांची के सिटी एसपी सौरभ अपनी पत्नी शिवा के साथ शादी के बाद इटली हनीमून मनाने के लिए गए थे। शनिवार के दिन जब दोनों वापस लौटे तो उनको पटना एयरपोर्ट पर उनको रोक दिया गया। जहां शुरुआती जांच में उनमें कोरोना वायरस को कुछ लक्षण मिले। इसके बाद दोनों को आगे की जांच करने के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भेजा गया। यहां पर वह करीब 14  दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे। 

14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहेंगे पति-पत्नी
सिटी एसपी के कोरोना संदिग्ध पाए जाने की सूचना जैसे झारखंड पुलिस कमिश्नर को लगी तो उन्होंने फोरन एसपी की 15 दिन की छुट्टी आगे की लिए बढ़ा दी है। बता दें कि को पति-पत्नी दोनों को कोरोना के संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं अस्पताल के डॉक्टर विद्यापति चौधरी बताया कि दोनों का चेकअप होगा और 14 दिन बाद ही कुछ कहना संभव होगा।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
 ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 117 तक पहुंच गई है। देश में अब तक महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं यहां कुल 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि इसमें से 13 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Share this article
click me!