झारखंड में फिर बढ़े कोरोना के केस, 162 नए मरीज मिले, इस जिलों में बढ़ा खतरा

राजधानी रांची में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। सबसे अधिक मरीज रांची में ही है। रांची में एक बार फिर से केस बढ़ने के बाद यहां लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। लोगों से मास्क लगाने को कहा गया है। 

रांची. झारखंड में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। 14 जुलाई की पूरे राज्य में 162 कोरोना के नए मरीज मिले।  पूरे राज्य में एक्टिव केस अभी 962 है। 14 जुलाई को राज्य 110 मरीज  स्वास्थ्य भी हुए। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रांची में डीसी टास्क फोर्स के साथ बैठक कर प्रमुख शिवालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले जगहों पर कोरोना जांच कैम्प लगाने का निर्देश दिया है। जबकि अन्य जिलों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। लोगों ने मास्क लगाने और दो दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

राज्य में कहां कितने मरीज 
राजधानी रांची में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। सबसे अधिक मरीज रांची में ही है।  रांची में 384, पूर्वी सिंहभूम में 169, चतरा में 5, बोकारो में 62, धनबाद में 13, देवघर में 117, गोड्डा में 64, गिरिडीह में 6, हजारीबाग में 40, दुमका 26, गुमला में 18, खूंटी में 7, जामताड़ा में 2, लातेहार में 14, कोडरमा में 7, पलामू में 1, रामगढ़ में 16, पश्चिमी सिंहभूम में 3 और सराईकेला-खरसावां जिले में कोरोना मरीजो कि संख्या 13 हो गई है। सभी इलाजरत हैं। 

Latest Videos

ये जिले अब अभी कोरोना संक्रमण से मुक्त
राज्य में पांच जिलों में कोरोना के कोई मरीज नहीं है। पाकुड़, गढ़वा, लोहरदग्गा,और साहिबगंज जिला संक्रमण मुक्त हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग इन जिलों में सतर्कता बरत रहा है। 

चाकुलिया में एक ही 13 मरीज मिले
पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड में 14 जुलाई को 14 कोरोना के मरीज मिले। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। हालांकि कोई मरीज सीरियस नहीं है। यहां के सरकारी अस्पताल में 14 जुलाई को 130 लोगों की जांच की गई। जिसमें 13 कोविड के मरीज मिले। लोगों को बता दे कि राज्य में पहला कोरोना का मरीज चाकुलिया में ही मिला था।

इसे भी पढ़ें- NDA की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मूर्मू को झामुमों का सपोर्ट, देर शाम जारी किया आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short