झारखंड में अगर किसी की मौत करंट लगने से होती है तो पीड़ित फैमली के मेंबर को 5 लाख रुपए तक की राशि दी जाती है। भारी बारिश के कारण झारखंड में करंट लगने से पश्चिमी सिंहभूमि में दो लोगों की मौत हो गई।
पश्चिमी सिंहभूमि. पश्चिम सिंहभूमि के गोईलकेरा शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर घर के बाहर गिरा हुआ था। इससे अंजान सोमवारी सुरीन रात में बाहर निकली। इस दौरान वह विद्युत तार की चपेट में आ गई। करंट लगते ही वह चिल्लाने लगी। आधी रात में पत्नी की चीखने की आवाज सनुकर सोमवारी का पति चूड़ी सोरेन भी बाहर निकला। बाहर आते ही वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद गोइलकेरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे ओर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानाकरी के अनुसार, घटना गोईलकेरा प्रखंड के कदमडीहा गांव के ईचागुटु टोला की है।
किराना का दुकान चलाकर परिवार पालता था चूड़ी
बता दें कि चूड़ी सुरीन घर में ही एक किनारा का दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। इस घटना के बाद से पूरे परिवार के सामने आजिविका का भी संकट आ गया है। मृतक के चार बच्चे हैं। इधर घटना के बाद से गांव वाले मुआवजा की मांग कर रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी सूचना के बाद भी गांव नहीं पहुंचा है, जिस पर गांव वाले आक्रोशित हैं।
सरकार और बिजली विभाग से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा: मुखिया
गोइलकेरा प्रखंड के कुईडा पंचायत के मुखिया डॉक्टर दिनेश चंद्र बोयपाई ने घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है इसलिए सरकार और बिजली विभाग से मिलकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ताकि उसका परिवार का भरण पोषण हो सके। उन्होंने इसके लिए हर संभव मदद करने की बात कही।
राज्य में करंट से मौत पर 5 लाख मुआवजे का है प्रवधान
झारखंड में करंट से किसी की मौत हो जाने के बाद पांच लाख मुआवजे की राशि देने का प्रावधान है। इससे पहले मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए मिलते थे। पिछले महीने ही मुआवजे की राशि को बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें- झारखंड में पढ़े-लिखे युवाओं का ब्रेनवाश कर रहे थे 10 लोग, मुस्लिम समाज के लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा