विश्वभर में प्रसिद्ध झारखंड के श्रावणी मेले की हुई शुरूआत, कृषि मंत्री और भाजपा सांसद ने किया उद्घाटन

झारखंड का विश्वप्रसिध्द श्रावणी मेलें का बुधवार 13 जुलाई के दिन शुभारंभ हो गया है। इसका उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री और  भाजपा सांसद ने किया। साथ ही प्रशासन से लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने को कहा है।

देवघर. विश्वभर में प्रसिद्ध देवघर के श्रावणी मेला का आगाज बुधवार को हो गया। राज्य के कृषि मंत्री कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान बाबा की पूजा की गई। इसके बाद मंत्री-सांसद ने झारखंड-बिहर के सीमा पर स्थित दुम्मा गेट पर फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। सावन के दिन के लिए आज से कांवरिया पथ की भी शुरूआत हो गई। वहां मौजूद अतिथियों ने कहा- मनोकामना ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक से सारी मनोकामना पूरी होती है। प्रशासन से अपील की है कि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मेला में तैनात अफसर और जवान इसका विशेष ख्याल रखें कि मेला में आने वाले कांवरियों की शिकायत तुरंत दूर हो। परेशानी में फंसे कांवरियों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए। मेला के दौरान अगले एक माह तक स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए।


 
व्यवस्था में नहीं हुआ ज्यादा बदलाव : सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मेले का आयोजन नहीं किया गया था। ढाई साल से मेला नहीं लगा है, इसलिए यहां की व्यवस्था में सुधार करने का ज्यादा समय नहीं था। पहले की तरह की सारी व्यवस्था रहेगी, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। सांसद ने जिला प्रशासन और देवघर के लोगों को पीएम के कार्यकम को सफल बनाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। 

Latest Videos

18 हजार पुलिस की सुरक्षा में चलेगा मेला
श्रावणी मेले के लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि मेला में लगभग 18000 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को भी ड्यूटी लगाया गया है। विशेष रूप से मेला के लिए रैफ की कंपनी, महिला सीआरपीएफ की कंपनी के साथ साथ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉयड की सेवा ली गई है। 

उपायुक्त बोले- शहर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम  
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई। संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो। कांवरिया रूटलाइन में स्टैंड नलकूप लगाने और कांवरिया पथ में बालू चलने का काम पूरा हो चुका है। देवघर-बासकीनाथ मार्ग में भी सड़क की मरम्मत का कार्य को पूरा कर लिया गया है। 

मेला को लेकर रेलवे चला रही है कई स्पेशल ट्रेन, पटना से भी चलेगी रेल
श्रावणी मेला के दौरान देवघर के लिए कई स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने की घोषण की है। सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर आसनसोल डिवीजन और मालदा डिवीजन की ओर से तीन मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी। वहीं, बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह व पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायेगी। यह ट्रेन जसीडीह-पटना-जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलायी जायेगी। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे जसीडीह और पटना के बीच 14 जुलाई से मेला स्पेशल ट्रेन चलायेगा। 03252 पटना-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 13:25 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 19:45 बजे से जसीडीह पहुंचेगी। 

12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी ये ट्रेनें
सावन के महीने में श्रावणी मेले को लेकर रेलवे पहले से ही अलग-अलग रूटों पर 6 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलायेगी। यह विशेष ट्रेन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी और गोरखपुर से देवघर के लिए ये ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी, जबकि देवघर से गोरखपुर के लिए ये ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक संचालित की जाएगी. इस दौरान अप और डाउन दोनों तरफ से इस ट्रेन के कुल 32 फेरे होंगे।

यह भी पढ़े- बाबा बैद्यनाथ मंदिर में PM मोदी ने की 20 मिनट पूजा, 5 पुरोहितों ने करवाया रुद्राभिषेक-देखें 7 PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।