दुमका की बेटी के हत्यारे पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए CWC ने किया रिकमेंड

Published : Aug 30, 2022, 12:54 AM IST
दुमका की बेटी के हत्यारे पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए CWC ने किया रिकमेंड

सार

एकतरफा प्यार में पड़ोस के रहने वाले शाहरूख नाम के युवक द्वारा अंकिता सिंह के ऊपर पेट्रोल डाल कर जला कर मर्डर करने की वारदात को अंजाम दिया। पांच दिन बाद अंकिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

दुमका। झारखंड (Jharkhand) के दुमका जिले (Dumka) में अंकिता हत्याकांड (Ankita murder) का सीडब्ल्यूसी (CWC) ने संज्ञान लिया है। सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) ने कहा कि छात्रा अंकिता क्लास 12 में पढ़ती थी और नाबालिग थी। अंकिता के हत्यारों पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि अंकिता के हाईस्कूल की मार्कशीट पर अंकित जन्मतिथि के मुताबिक वह महज 16 साल की थी। 

सीडब्ल्यूसी की चार सदस्यीय कमेटी ने की जांच

दुमका सीडब्ल्यूसी चेयरमैन अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हमने एफआईआर में पोक्सो एक्ट को जोड़ने की रिकमेंडेशन दी है। सीडब्ल्यूसी जांच में लड़की नाबालिग थी। अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उसकी मार्कशीट हासिल की। उन्होंने कहा कि उसकी मार्कशीट के अनुसार, उसका जन्म 26 नवंबर 2006 को हुआ था। डॉक्यूमेंट्स के आधार पर वह नाबालिग थी। इसलिए इस मामले में POCSO अधिनियम के तहत धाराएं लागू होती हैं।

पुलिस का दावा अंकिता ने मजिस्ट्रेट के सामने उम्र 19 बताया

हालांकि, पुलिस का दावा है कि मृतका की उम्र 19 साल है। दुमका पुलिस ने बताया कि मृतका ने मौत के पहले मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में अपनी उम्र 19 साल बताई थी। लेकिन सीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के बाद मृतका की उम्र को लेकर नया मोड़ आ गया है।

घर में सोते वक्त शाहरुख ने पेट्रोल छिड़क जला दिया

दुमका की बेटी अंकिता जरुवाडीह मोहल्ले में रहती थी। 23 अगस्त को वह अपने घर में सोई हुई थी। पांच बजे के आसपास उसकी पड़ोस में रहने वाला शाहरुख हुसैन ने खिड़की की ओर से उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। गंभीर हालत में अंकिता को परिजन अस्पताल लेकर गए। फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अंकिता को भर्ती कराया गया। 

90 प्रतिशत जल चुकी थी अंकिता

हालांकि, 90 प्रतिशत से अधिक जल चुकी अंकिता को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स में रेफर कर दिया गया। शनिवार की देर रात में अंकिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एकतरफा प्यार में यह कदम उठाया था। लड़की ने बात करने से इनकार किया तो उसे मार डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इतनी विभत्स घटना को अंजाम देने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह मुस्कुरा रहा था। मयूराक्षी नदी के तट पर अंकिता का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया।

परिजन को 10 लाख की सहायता

अंकिता के परिजन को राज्य सरकार ने दस लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका की बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सीएम सोरेन ने अंकिता के परिजन को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ मामले को फास्ट ट्रैक से न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:

अंकिता की मौत से पूरा झारखंड भावुक...जिंदा जलाने वाला शाहरुख कस्टडी में मुस्कुराता रहा...देखिए बेशर्मी की हद

कड़ी सुरक्षा में निकली गई दुमका की बेटी अंकिता की अंतिम यात्रा, दादा ने दी मुखाग्नि...शमशान में तैनात थी पुलिस

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weathe Today: 22 जनवरी को रांची का मौसम कितना बदलेगा? क्या ठंड नहीं पड़ेगी
Ranchi Weather Today: 21 जनवरी को रांची में कितनी तेज रहेगी शीतलहर? जानिए मौसम का हाल