कड़ी सुरक्षा में निकली गई दुमका की बेटी अंकिता की अंतिम यात्रा, दादा ने दी मुखाग्नि...शमशान में तैनात थी पुलिस

दुमका की बेटी अंकिता कुमारी (17) की जलाकर हत्या मामले में दुमका में तनाव कि स्थिति है। जगह-जगह पर इसका विरोध किया जा रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई। उसके घर से निकले इस अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए।

दुमका (झारखंड). दुमका की बेटी अंकिता कुमारी (17) की जलाकर हत्या मामले में दुमका में तनाव कि स्थिति है। जगह-जगह पर इसका विरोध किया जा रहा है। इसी बीच सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई। उसके घर से निकले इस अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए। अंकिता के दादा अनिल सिंह ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में भाजपा, बजरंग दल, वीएचपी समेत अन्य संघटनों के लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए। अंतिम यात्रा में शामिल लोग आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। अफसरों की देख-रेख में अंकिता का अंतिम संस्कार हुआ। डिप्टी डेवलेपमेंट कमिश्नर कर्ण सत्यार्थी, एसडीएम महेश्वर महतो अंतिम यात्रा में नजर रखे हुए थे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। 

घटना के विरोध में बंद बुलाया गया दुमका
घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनो दुमका बंद बुलाया है। इसके पूर्व अंकिता की मौत की खबर मिलने के बाद दुमका के बाजार बंद हो गए। लोग प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए थे। आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने दुमका-भागलपुर मुख्य सड़क को घंटो जाम रखा था। जबकि राज्य के अलग-अलग जगहों पर भी घटना का विरोध किया जा रहा है। 

Latest Videos

दुमका में धारा 144 लागू
अंकिता की मौत के बाद से दुमका में धारा 144 लागू कर दिया गया है। दुमका के डीसी रवि शंकर शुक्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामले की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन के लिए लिखा जा रहा है। अंकिता के परिजनों को सुरक्षा और मुआवजा भी दिया जाएगा। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी। 

जानिए क्या है पूरा मामला...
झारखंड के दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ला में रहने वाली अंकिता को 23 अगस्त की सुबह आग के हवाले कर दिया था।  युवती अपने घर में सो रही थी। घर की खिड़की खुली थी। आरोपी युवती के घर पहुंचा। खिड़की से युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़का और माचिस से युवती को आग के हवाले कर दिया। युवती ने शोर मचाया तो घर से लोग पहुंचे। किसी तरह आग को बुझाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। युवती 12 वीं की छात्रा थी। परिजनों का आरोप था कि आरोपी  पिछले कुछ दिनों से अंकिता को परेशान कर रहा था। अंकिता उससे बात करना नहीं चाहती थी। जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें-नहीं रही दुमका की बेटी अंकिता: प्यार में मना किया तो शाहरुख ने जला दिया था जिंदा...5 दिन से तड़प रही थी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह