
दुमका (झारखंड). झारखंड के दुमका जिले में एक दिह दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने युवती अंकिता कुमारी को उसके घर में जिदां जला दिया। युवती अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताप में युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ला की है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ नूर मुस्तफा समेत अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे और युवती का बयान लिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है।
खिड़की से पेट्रोल फेंक लगा दी आग
22 अगस्त की रात युवती अपने घर में सो रही थी। घर की खिड़की खुली थी। मंगलवार की तड़के आरोपी युवती के घर पहुंचा। खिड़की से युवती के ऊपर पेट्रोल छिड़का और माचिस से युवती को आग के हवाले कर दिया। युवती ने शोर मचाया तो घर से लोग पहुंचे। किसी तरह आग को बुझाया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। युवती 12 वीं की छात्रा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से युवती के घर के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
फोन कर युवती को कर रहा था परेशान
युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। वह पिछले कुछ दिनों से अंकिता को परेशान कर रहा था। अंकिता उससे बात करना नहीं चाहती थी। आरोपी ने कहीं से अंकिता का मोबाइल नंबर भी जुगाड़ कर लिया था। उसे लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। अंकिता उससे बात करना नहीं चाहती थी। जिस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, युवती अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके शरीर के कई हिस्से जल गए हैं।
घटना की जांच करने पहुंचे एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि एकतरफा प्यार में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि युवती अस्पताल में इलाजरत है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।