
दुमका (झारखंड). एकतरफा प्यार में पड़ोस के रहने वाले शाहरूख नाम के युवक द्वारा अंकिता सिंह के ऊपर पेट्रोल डाल कर जला कर मर्डर करने की वारदात को अंजाम दिया। पांच दिन बाद अंकिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरूख और छोटु को गिरफ्तार कर लिया है। राज्यभर में लोग अंकिता के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के मामले में राज्यपाल रमेश बैस ने संज्ञान लिया है। राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले को लेकर राजभवन तलब किया है।
डीएसपी नूर मुस्तफा ने आरोपी को बचाने का प्रयास किया
दुमका जिले में हुए अंकिता हत्याकांड के मामले में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा ने अभियुक्त शाहरुख को बचाने का किया प्रयास करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अंकिता हत्याकांड में डीएसपी नूर मुस्तफा की कॉम्यूनल भूमिका व अभियुक्त शाहरुख को बचाने के आरोप को लेकर लोग उबल रहे हैं। वह अधिकारी घोर आदिवासी विरोधी हैं, उस इलाके में कोयला, बालू, पत्थर चोरी के सरगनाओं का संरक्षक व हिस्सेदार रहा है। इस सब का खुलासा जल्दी ही करेंगे।
FIR में नाबालिग की जगह बालिग लिखवाने की खबर भी आ रही
बाबूलाल ने कहा की खबरों के मुताबिक, दुमका में अंकिता को जलाये जाने के मामले में वहां के डीएसपी नूर मुस्तफा ने शुरू से ही अभियुक्त शाहरुख हुसैन को बचाने का प्रयास किया। एफ़आइआर में नाबालिग की जगह बालिग लिखवा दिये जाने की बात खबरों में आ रही है। डीएसपी के खिलाफ दुमका समेत पूरे राज्य के लोगों में भारी आक्रोश है और उनके वहां रहते लोगों को न्याय की उम्मीद नहीं। बाबूलाल ने कहा है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, इससे पहले कि मामला और बिगड़े, इस षड्यंत्रकारी डीएसपी नूर मुस्तफ़ा पर एफ़आइआर दर्ज करा कर उसे जेल भिजवाइये।
यह है मामला
एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरूख हुसैन नाम के युवक ने 12वीं की छात्रा पर बीते 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया था। बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी। आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था। दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था। जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी। जिसके बाद युवती को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े- राजस्थान में सनसनीखेज वारदात, अजमेर शहर में डेथ चैंबर को देख सहम गया पूरा जिला, जाने पूरा मामला
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।