एक ऐसा सरकारी स्कूल जो सफाई में प्राइवेट स्कूलों को दे रहा मात, टीचर अपने खर्च से कर रहे मेंटेन

झारखंड पूर्वी सिंहभूम में एक ऐसा सरकारी स्कूल जो स्वच्छता के मामले में अच्छे अच्छे प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दे रहा है। और यह सब किसी सरकारी मदद के नहीं बल्कि खुद के रुपयों से यह सब मैनेज कर रहे है। स्कूल को शिक्षा मंत्री मॉडल बता चुके है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 23, 2022 7:23 AM IST / Updated: Sep 23 2022, 01:37 PM IST

पूर्वीं सिंहंभूम (झारखंड): झारखंड के एक सरकारी स्कूल की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो भी इसे मॉडल बता चुके हैं। यह एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो स्वच्छता में प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है। स्टूडेंट्स और टीचर्स के बदौलत स्कूल में बेहतर आधारभूत संचरना, गार्डनिंग व स्वच्छता उच्च स्तर पर देखने को मिलेगा। इस स्कूल को इस कदर मेंटेन किया गया है कि पूरा स्कूल परिसर बेहद खूबसूरत नजर आजा है। यह सरकारी स्कूल झारखंड के पूर्वीं सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड में स्थित है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदोवा को शिक्षा मंत्री मॉडल बता चुके हैं। 

Latest Videos

स्कूल में की गई है गार्डनिंग
इस स्कूल में कचरा प्रबंधन से लेकर गार्डनिंग हर कुछ बेहतर है। जगह-जगह डस्टबीन लगे हुए हैं। कैंपस में एक भी कचरा नहीं दिखेगा। गार्डन में कई प्रकार के पौधे व फूल की अलग-अलग प्रजातियां लगाई गई है। इस स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में स्टूडेंट्स की संख्या 160 से ज्यादा है। कुल 6 शिक्षक हैं। पढ़ाई के लिए भी अलग व्यवस्था है। क्लास में जाने से पहले शिक्षकों को अपना वर्क प्लान बनाकर विद्यालय के प्रिंसिपल को दिखाना होता है। यह स्कूल पांच एकड़ में फैला है।  

पांच साल पहले अन्य सरकारी स्कूल की तरह था
यह विद्यालय आज से पांच साल पहले दूसरे सरकारी विद्यालयों की तरह ही जर्जर हालत में था। विद्यालय में परिवर्तन स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षकों ने अपने स्तर पर किया है। इसमें स्कूल के बच्चों का भी सहयोग लिया गया है। प्रिंसिपल धीरेंद्र नाथ बास्के ने बताया कि पांच साल पहले उनकी इस स्कूल में पदस्थापन हुई थी। तब यह स्कूल दूसरे स्कूलों की तरह था। जिसके बाद उन्होंने उसे मॉडल स्कूल बनाने की ठानी। अपने पैसों से पौधे खरीद कर लाए और स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया। इसके बाद गार्डनिंग बनाया गया। गार्डनिंग एरिया को विकसित करने के लए एक्सट्रा एक्टिविटि के तहत स्कूल के बच्चों को टास्क दिया जाता है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में एक और आतंकी संगठन की एंट्री, NIA की चार्जशीट में हुए कई चौकाने वाले खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर