नक्सली कमांडरों की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने की जब्त

Published : Sep 20, 2019, 01:13 PM ISTUpdated : Sep 20, 2019, 01:19 PM IST
नक्सली कमांडरों की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने की जब्त

सार

चतरा जिले की आम्रपाली एवं मगध कोयला खनन परियोजनाओं से नक्सली संगठन ने व्यापारियों एवं ठेकेदारों से वसूली की थी और  इससे ही अपनी संपत्ति बनाई थी

रांची (Ranchi). प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कोयला खदानों के व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली करने वाले नक्सली संगठन, तृतीय प्रस्तुति कमिटी के स्वयंभू कमांडरों की 2 करोड़ 89 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की है।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय के अधिकारियों ने इस मामले की जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि चतरा जिले की आम्रपाली एवं मगध कोयला खनन परियोजनाओं से इन नक्सली संगठन ने व्यापारियों एवं कोयले के ठेकेदारों से यह वसूली की थी और नकदी और संपत्ति बनाई थी।

किसकी संपत्ति हुई जब्त
निदेशालय ने नक्सली कमांडर विनोद कुमार गंझू, प्रदीप राम और उनके परिजनों की संपत्ति जब्त की हैं। निदेशालय ने इन नक्सलियों एवं अन्य के खिलाफ झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाकर अपनी जांच शुरू की थी।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?