शर्मनाक तस्वीर: भूख से तड़प रही महिला खा गई जिंदा कबूतर, किसी ने नहीं दी उसको 1 रोटी

Published : Jan 09, 2020, 12:56 PM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 01:04 PM IST
शर्मनाक तस्वीर:  भूख से तड़प रही महिला खा गई जिंदा कबूतर, किसी ने नहीं दी उसको 1 रोटी

सार

झारखंड से एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला को जब दो वक्त का खाना नसीब नहीं हुआ तो उसने अपना पेट जिंदा कबूतर खाकर भरा।  

रांची, अक्सर हमने सुना है कि भूख में इंसान कुछ भी खा लेता है। ऐसी ही एक झकझोर देने वाली तस्वीर झारखंड से सामने आई है। जहां एक महिला को जब दो वक्त का खाना नसीब नहीं हुआ तो उसने अपना पेट जिंदा कबूतर खाकर भरा।

कुछ नहीं मिला तो कबूतर को ही खा लिया
दरअसल, मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना बुधवार को रांची के रिम्स अस्पताल के परिसर में देखने को मिली। जब महिला की किसी ने कोई मदद नहीं की तो उसने पास में बैठे कबूतर को मारकर अपना आहार बना लिया। हालांकि वह कौन है, उसका नाम और वह कहां की रहने वाली अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उसका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो
जब इस महिला की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो मीडिया ने रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि कई सामाजिक संस्थाए लावारिस मरीजों को अस्पताल में छोड़कर चले जाते हैं। हम से जितना बनता है उससे ज्यादा हम उनके लिए करते हैं। लेकिन इससे ज्यादा और कुछ नहीं कर सकते हैं।

किसी ने नहीं खिलाया उसको खाना
वहीं इस मामले में अस्पताल के मौजूद लोगों का कहना है कि, यह महिला दिनभर यहां से निकलने वालों से खाना मांगती रही। लेकिन किसी ने उसको दो वक्त को खाना तक नहीं दिया। फिर आखिर में मजबूर होकर भूख से बिला-बिलाती हालत में उसने परिसर में बैठे कबूतरे पंख नोच-नोचकर खाती रही।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स