चलती बस से बेटी को उल्टी करा रहा था पिता..दोनों नीचे गिरे और शख्स के ऊपर से निकल गया पहिया

झारखंड के जमशेदपुर में चलती बस के गेट पर खड़े होकर बेटी को उल्टी करा रहे पिता की हादसे में मौत हो गई। गड्ढे में बस के आने से पिता-बेटी नीचे गिर पड़े थे। बेटी बस से दूर गिरी, जबकि पिता के ऊपर से पहिया गुजर गया। घटना के समय मृतक की पत्नी भी बस में सवार थी। वो चिल्लाती रही, लेकिन ड्राइवर ने दूर जाकर बस रुकी और फिर खलासी सहित भाग गया।

जमशेदपुर, झारखंड. एक लापरवाही कितने बड़े हादसे को जन्म दे देती है, यह घटना यही बताती है। घटना सोनारी थाना मरीन ड्राइव स्थित काली मंदिर के पास सोमवार को जर्जर सड़क पर हुआ। बेटी और पत्नी के साथ छठ मनाने मोतिहारी जा रहे 36 वर्षीय राजीव रंजन को उसी बस ने कुचल दिया, जिसमें वे बैठे थे। मानगो बस स्टैंड से बस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। इसी बीच काली मंदिर के पास राजीव की 10 वर्षीय बेटी अदिति को उल्टियां होने लगीं। वे उसे बस के गेट तक ले गए। इसी बीच गड्ढे में बस के आने से दोनों का संतुलन बिगड़ गया। दोनों नीचे जा गिरे। बेटी बस से दूर फिंकी, लेकिन राजीव पहिये के नीचे आ गए।

पत्नी चिल्लाती रह गई
घटना देखकर राजीव की पत्नी चिल्लाने लगी। लेकिन ड्राइवर ने कुछ दूर जाकर बस रोकी। इसके बाद ड्राइवर और खलासी मौके से भाग गए। मौके पर मौजूद लोग अदिति को टीएमएच लेकर गए। वहां उसकी हालत गंभीर है। मृतक बारीडीह के टयूब कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल में रहता था। वो बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। यह परिवार बस में पीछे बैठा था। सोनारी थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
 

Latest Videos

स्कूटी से गिरकर घायल
यह घटना जमशेदपुर के ही धालभूमगढ़ में सोमवार को हुई। धालभूमगढ़ सीएचसी की डॉ मणिमाला सेन जब ड्यूटी पर आ रही थीं, तभी उनकी स्कूटी फिसल गई। इससे उनके बायें पैर में घुटने के समीप फ्रैक्चर हो गया।
 

यह भी पढ़ें

फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने कार को घेरा, जैसे ही युवती ने विंडो खोली, कर दिया शूट

12 साल की सरिता की दर्दभरी कहानी पढ़कर हैरान हुए सोनू सूद, फौरन किया वीडियो कॉल 

खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal