झारखंड के गढ़वा में हादसा: क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाने कूदे 7 युवक डूबे, लोग देखने के बाद भी बचा न सके

शनिवार सुबह झारखंड के गढ़वा जिले के एक गांव में 7 युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। हालांकि उन्हें डूबते देखकर गांववालों ने नाव के जरिये उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए थे। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी अच्छे दोस्त थे। अकसर साथ में देखे जाते थे।

गढ़वा, झारखंड.  क्रिकेट खेलने के बाद नदी में नहाने कूदे 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसा शनिवार सुबह हुआ। उन्हें डूबते देखकर गांववालों ने नाव के जरिये उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए थे। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी अच्छे दोस्त थे। अकसर साथ में देखे जाते थे।

एक युवक ने चिल्लाकर लोगों को बताया था
पुलिस के अनुसार, घटना गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के दुमरसोटा गांव में हुई। युवक सोन नदी में नहाने गए थे। गांववालों ने बताया कि युवकों का डूबते हुए एक शख्स ने देखा था। उसने चिल्लाकर लोगों को जुटाया। गांव के काफी लोग तैराकी अच्छे से जानते हैं। वे भागकर नदी पहुंचे। कुछ ने नाव के जरिये और कुछ ने खुद युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। लाशों की तलाश के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी। 

Latest Videos

थाना बीडीओ जोहन टुडू, मझिआंव सीओ राकेश सहाय और थाना प्रभारी रामअवतार भी मौके पर पहुंच गए थे।  मरने वालों की पहचान ब्रजेश सिंह 30 वर्ष पिता उदय सिंह, आलोक मिश्रा 30 वर्ष पिता मुरारी मिश्रा और अंकित मिश्रा 19 वर्ष पिता संतोष मिश्रा के रूप में हुई। इनकी लाशें बरामद हो गई थीं। वहीं नीरज मिश्रा, अश्विनी दुबे, राजन दुबे और सुशील मिश्रा के शवों को खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं किया जा सका था।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand