झारखंड के गुमला में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता गुरदयाल चौहान जिस एंबुलेंस में सवार थे वो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में नेता खुद व उनके दोनो चचेरे भाई घायल हो गए। जिनमें से एक भाई की इलाज के दौरान तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गुमला. झारखंड के गुमला जिलें में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दाह संस्कार से लौट रहे छत्तिसगढ़ के भाजपा नेता की कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के ड्राइवर रूपेश चौहान व उसका चचेरा भाई भोज चौहान की मौत हो गई। पीछे बैठे चाचा गुरुदयाल चौहान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। मामले में पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंंचाया था व एंबुलेंस को भी कब्जे में ले लिया है।
दाह संस्कार में शामिल होने आसनसोल गए थे
घटना में घायल गुरुदयाल चौहान ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। रूपेश प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था। रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर उसे देखने प्राइवेट एंबुलेंस से आसनसोल गए थे। वहां रिश्तेदार की मौत हो गई। उसके बाद सभी क्रियाकर्म कर वहां से वापस आ रहे थे। इसी क्रम में सड़क पर एकाएक मवेशी दौड़ गया, जिसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात हाेने के कारण काफी देर तक वे लोग घटनास्थल पर पड़े रहे। बाद में गश्ती पर निकली पुलिस ने उनलोगों को देखा। फिर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां जांचोपरांत रुपेश को मृत घोषित किया गया, जबकि भोज की मौत इलाज के दौरान हो गई।
भोज छत्तीसगढ़ भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री थे
गुरुदयाल ने बताया कि रूपेश प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था। जबकि भोज भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री थे। इधर चिकित्सक विशाल ने बताया कि रात्रि ड्यूटी पर स्वयं तैनात थे। भोज को अंदरूनी व सिर पर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है, जबकि रूपेश की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी।
गाड़ी जब्त, यूडी के तहत दर्ज होगा मामला : थाना प्रभारी
थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि दो बजे मुझे जानकारी हुई कि खोरा के समीप एक एंबुलेंस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद मैं तत्काल जाकर गुमला के एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक ड्राइवर रूपेश की मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस को जब्त कर थाना लाया गया है। घायल का फर्दबयान लिया गया है। यूडी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
य़ह भी पढ़े- नागौर जिले में दर्दनाक हादसा: डंपिंग यार्ड के लिए गड्ढे खुदवाए थे परिषद ने, उनमें डूबकर गई 4 बच्चो की जान