गुमला में दर्दनाक हादसा: दाह संस्कार से लौट रहे छत्तीसगढ़ के BJP नेता की कार पेड़ से टकराई, चचेरे भाईयों की मौत

झारखंड के गुमला में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता  गुरदयाल चौहान जिस एंबुलेंस में सवार थे वो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में नेता खुद व उनके दोनो चचेरे भाई घायल हो गए। जिनमें से एक भाई की इलाज के दौरान तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 16, 2022 2:52 PM IST / Updated: Jul 16 2022, 08:24 PM IST

गुमला. झारखंड के  गुमला जिलें में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दाह संस्कार से लौट रहे छत्तिसगढ़ के भाजपा नेता की कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के ड्राइवर रूपेश चौहान व उसका चचेरा भाई भोज चौहान की मौत हो गई। पीछे बैठे चाचा गुरुदयाल चौहान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। मामले में पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंंचाया था व एंबुलेंस को भी कब्जे में ले लिया है।

दाह संस्कार में शामिल होने आसनसोल गए थे
घटना में घायल गुरुदयाल चौहान ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। रूपेश प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था। रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर उसे देखने प्राइवेट एंबुलेंस से आसनसोल गए थे। वहां रिश्तेदार की मौत हो गई। उसके बाद सभी क्रियाकर्म कर वहां से वापस आ रहे थे। इसी क्रम में सड़क पर एकाएक मवेशी दौड़ गया, जिसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात हाेने के कारण काफी देर तक वे लोग घटनास्थल पर पड़े रहे। बाद में गश्ती पर निकली पुलिस ने उनलोगों को देखा। फिर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां जांचोपरांत रुपेश को मृत घोषित किया गया, जबकि भोज की मौत इलाज के दौरान हो गई।

Latest Videos

भोज छत्तीसगढ़ भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री थे
गुरुदयाल ने बताया कि रूपेश प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था। जबकि भोज भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री थे। इधर चिकित्सक विशाल ने बताया कि रात्रि ड्यूटी पर स्वयं तैनात थे। भोज को अंदरूनी व सिर पर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है, जबकि रूपेश की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी।

गाड़ी जब्त, यूडी के तहत दर्ज होगा मामला : थाना प्रभारी
थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि रात्रि दो बजे मुझे जानकारी हुई कि खोरा के समीप एक एंबुलेंस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त  हो गई है। जिसके बाद मैं तत्काल जाकर गुमला के एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक ड्राइवर रूपेश की मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस को जब्त कर थाना लाया गया है। घायल का फर्दबयान लिया गया है। यूडी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

य़ह भी पढ़े- नागौर जिले में दर्दनाक हादसा: डंपिंग यार्ड के लिए गड्ढे खुदवाए थे परिषद ने, उनमें डूबकर गई 4 बच्चो की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video