बकाया लोन नहीं देने पर एजेंट ले जा रहे थे वाहन,रोकने आई गर्भवती महिला को दी खौफनाक सजा

झारखंड के हजारीबाग में एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां फाइनेंस कंपनी के चार एजेंटों पर मर्डर का केस दर्ज हुआ है। जबरदस्ती ट्रैक्टर ले जा रहे एजेंट को रोकने के लिए गई प्रेग्नेंट बेटी को उसी से कुचल दिया। दिव्यांग पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के गर्भवती महिला मोनिका कुमारी की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जिले के डीएसपी मनोज रतन छोटे ने इसकी पुष्टि की है। डीएसपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के चार लोगों पर इचाक थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट और मैनेजर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। 

प्रेग्नेंट बेटी को एजेंट ने कुचला
बरियठ गांव में रहने वाले दिव्यांग किसान मिथिलेस प्रसाद मेहता ने बताया कि उन्होंने महिंद्रा फाइनेंस से सितंबर 2018 में एक ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। लेकिन किसान 6 किस्त नहीं भर पाया था। ब्याज के साथ जोड़कर मिथिलेश को 13 लाख चुकाना था। 13 सितंबर को वह 12 लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी को देने गया था। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि पूरा पैसा जमा कराएंगे तो ही पैसे लेंगे। इसके बाद वे 12 लाख रुपए लेकर वापस आ गए। इसी बीच सिजुआ स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़े ट्रैक्टर को फाइनेंस कंपनी के एजेंट चुपके से ले जाने लगे। उन्हें पता चला तो वे अपनी बेटी मोनिका के साथ ट्रैक्टर छुड़ाने निकले। बरियठ के पास एनएच 33 पर वे और उनकी बेटी ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने बेटी को कुचल दिया। घायल अवस्था में बेटी को अस्पताल ले जाया गया। रिम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

ट्रैक्टर की आजीविका का साधन
किसान मिथिलेश ने बाताया कि वे दिव्यांग हैं। ट्रैक्टर ही उनकी आजीविका का साधन था। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ले जाने से रोका तो एक कार से खुद को महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का एरिया मैनेजर बता हुए युवक निकला। उसने कहा कि 13 लाख रुपए लेकर ऑफिस आने पर ट्रैक्टर छोड़ा जाएगा। बेटी ने रोकने का प्रयास किया तो मैनेजर ने ट्रैक्टर चालक रौशन को बेटी पर गाड़ी चढाते हुए ट्रैक्टर लेकर जाने की बात कही। जिसके बाद चालक ने बेटी को कूचल दिया।

यह भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल के बेटे ने लिया अनोखा संकल्प, पिता के हत्यारों को सजा मिलने तक नहीं करेंगे ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना