हजारीबाग में चोरों का खुराफाती दिमाग..एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लदे ट्रक के पीछे दूसरी गाड़ी लगाकर की तेल की चोरी

झारखंड के हजारीबाग में चोरों ने अनोखे तरीके से खाद्य तेल की चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने खड़े ट्रक के पीछे दूसरी गाड़ी लगा माल साफ किया। पुलिस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। तेल की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक की है। चोरी बुधवार 6 जुलाई की रात की है।

 हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में एक खड़े ट्रक से खुराफाती दिमाग लगाते हुए बदमाशों ने वेजिटेबल ऑयल की चोरी कर ली। घटना बुधवार देर रात की है। ट्रक बरही थाना क्षेत्र के तिलैया रोड में स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा था। बदमाशों ने खड़े ट्रक के पीछे एक दूसरा ट्रक लगा दिया। इसके बाद आसानी से सबकी नजरों से बचते हुए तेल से भरे ट्रक को लगभग आधा खाली कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तालाश जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

यह है मामला
ट्रक और उसमें लोड वेजिटेबल ऑयल के मालिक हजारीबाग निवासी मां जगदंबा ट्रेडिंग के प्रोपराइटर रंजित केशरी ने बताया कि बुधवार रात 7.00 बजे ट्रक (jhl02xu4520) पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा किया गया था। देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सुबह में पंप के कर्मचारियेां ने फोन कर मुझे चोरी की जानकारी दी। इसके बाद मैने पुलिस को फोन पर ही सुचना दी। ट्रक में लोड एडीबल वेजिटेबल ऑयल कानपुर से लाया गया था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चारों को गिरफ्तार कर लेगी और चोरी हुई तेल की कंटेनरों को बरामद कर लेगी। पुलिस जांच कर रही है। मुझे उनपर पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगें।

Latest Videos

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
 दरअसल पूरे मामले की सूचना जिस पेट्रोल पंप पर खड़ा था, वहां  के कर्मचारियों ने ट्रक मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद बरही थाने की पुलिस को मालिक ने सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज खंगालने के बाद चारों की पूरी करतूत सामने आ गई।  चोरी किए गए तेल की किमत लगभग तीन लाख रुपए है। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर उस पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

यह भी पढ़े-  जमशेदपुर की हैरान करने वाली चोरीः बेटी को लेने स्कूल गए माता-पिता, इधर चोरों ने एक घंटे में किया घर साफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: डॉक्टर नर्स बनकर रुकी पुलिस, फिल्मी स्टाइल में हुई निकिता के घरवालों की गिरफ्तारी
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Priyanka Gandhi ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा, दिखाई केंद्र सरकार को राह #Shorts
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव