हजारीबाग में चोरों का खुराफाती दिमाग..एडीबल वेजिटेबल ऑयल से लदे ट्रक के पीछे दूसरी गाड़ी लगाकर की तेल की चोरी

झारखंड के हजारीबाग में चोरों ने अनोखे तरीके से खाद्य तेल की चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने खड़े ट्रक के पीछे दूसरी गाड़ी लगा माल साफ किया। पुलिस मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। तेल की कीमत तीन लाख रुपए से अधिक की है। चोरी बुधवार 6 जुलाई की रात की है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 7, 2022 10:32 AM IST / Updated: Jul 07 2022, 04:04 PM IST

 हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में एक खड़े ट्रक से खुराफाती दिमाग लगाते हुए बदमाशों ने वेजिटेबल ऑयल की चोरी कर ली। घटना बुधवार देर रात की है। ट्रक बरही थाना क्षेत्र के तिलैया रोड में स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा था। बदमाशों ने खड़े ट्रक के पीछे एक दूसरा ट्रक लगा दिया। इसके बाद आसानी से सबकी नजरों से बचते हुए तेल से भरे ट्रक को लगभग आधा खाली कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तालाश जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

यह है मामला
ट्रक और उसमें लोड वेजिटेबल ऑयल के मालिक हजारीबाग निवासी मां जगदंबा ट्रेडिंग के प्रोपराइटर रंजित केशरी ने बताया कि बुधवार रात 7.00 बजे ट्रक (jhl02xu4520) पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा किया गया था। देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सुबह में पंप के कर्मचारियेां ने फोन कर मुझे चोरी की जानकारी दी। इसके बाद मैने पुलिस को फोन पर ही सुचना दी। ट्रक में लोड एडीबल वेजिटेबल ऑयल कानपुर से लाया गया था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चारों को गिरफ्तार कर लेगी और चोरी हुई तेल की कंटेनरों को बरामद कर लेगी। पुलिस जांच कर रही है। मुझे उनपर पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगें।

Latest Videos

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
 दरअसल पूरे मामले की सूचना जिस पेट्रोल पंप पर खड़ा था, वहां  के कर्मचारियों ने ट्रक मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद बरही थाने की पुलिस को मालिक ने सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज खंगालने के बाद चारों की पूरी करतूत सामने आ गई।  चोरी किए गए तेल की किमत लगभग तीन लाख रुपए है। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर उस पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

यह भी पढ़े-  जमशेदपुर की हैरान करने वाली चोरीः बेटी को लेने स्कूल गए माता-पिता, इधर चोरों ने एक घंटे में किया घर साफ

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन