हजारीबाग में युवती से मारपीट का मामला: पीड़िता का वीडियो आया सामने, बीजेपी ने विधायक अंबा प्रसाद पर लगाए आरोप

हजारीबाग में बीते 10 अगस्त के दिन हुए युवती के साथ मारपीट व उठक-बैठक के मामले में कल यानि 21 अगस्त के दिन राखी बंधवाने के बाद आज यानि 22 अगस्त के दिन पीड़िता का वीडियो जारी हुआ है। इसमें लड़की ने शॉकिंग सच्चाई बताई है। अब भाजपा ने विधायक अंबा प्रसाद पर आरोप लगाए है।

हजारीबाग ( झारखंड). हजारीबाग में धर्म परिवर्तन कराने और झंडा उतारने का वीडियो वायरल करने के आरोप में लड़की से मारपीट और उठक-बैठक कराने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। 21 अगस्त को क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने युवती से गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों को राखी बंधवाई। उसके अगले दिन यानि आज 22 अगस्त के दिन ही लड़की का एक और वीडियो सामने आया। जिसको लेकर बीजेपी ने विधायक अंबा प्रसाद पर आरोप लगाया है कि एमएलए ने प्रशासनिक कार्रवाई के बाद लड़की का साथ देने के बजाए उसे डरा धमकाकर उन लोगों को राखी बंधवाया। 

वीडियो में लड़की ने बताई पूरी बात
वीडियो में हजारीबाग की पीड़िता ने बताया कि जिस समय विधायक अंबा प्रसाद व अन्य लोग मेरे घर पहुंचे मैं घर पर नहीं थी। मैं अपने फूफा के घर गई हुई थी। इस दौरान उन्होंने मेरी मां से बातचीत की। मेरे पहुंचने के बाद विधायक ने पूछा कि कौन सी क्लास में पढ़़ती हो। मैने कहा- दसवीं में। इसके बाद उन्होंने कहा कि घटना में तुम पर भी केस हुआ है। तुम भी जेल जा सकती हो। तुम लोग यहां पर सिर्फ चार घर ही हो। कुछ भी होने पर ये लोग ही तुम्हारा साथ देंगे। सब मिलजुल कर रहो। इसके बाद विधाकय बाहर गईं और गांव के लोगों से कुछ बातें की। उसके बाद मुझे बाहर ले गई और उन्हें राखी बांधने को कहा। उनहोंने कहा कि अगर तुम इन्हें भाई मानती हो तो राखी बांधों। इसके बाद मैंने सभी को राखी बांधा। उन्होंने मुझसे कहा कि ये राखी हम लाए हैं मीडिया तक ये बात नहीं पहुंचनी चाहिए। इसके बाद मेरी मां से बातचीत करने लगी। लड़की की मां ने कहा कि विधायक जी ने उनसे कहा कि प्रशासन कितने दिन तक आपके साथ रहेगा। बस्ती के लोग ही आपके काम आएंगे।

Latest Videos

यह था मामला

घटना 10 अगस्त के रात की है, जब समुदाय विशेष के लोगों ने एक युवती को जबरदस्ती घर से बाहर निकाला उसके साथ मारपीट की साथ ही उठक बैठक लगवाए। इसके साथ ही उनको धर्म परिवतर्तन कराने का दबाव बनाया। मामला झंडा उतारने का था जिसका वीडियो लड़की ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। इसके बाद दबंग लोगों ने मारपीट की हरकत की थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, क्रिकेट खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी