
सरायकेला (झारखंड). तस्वीर में दिख रही यह वह बेटी है जो अपने बॉयफ्रेंड के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई थी कि उसने अपने ही पिता की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं अपने बापू को मरवाने के लिए हत्यारों को सुपारी के तौर पर हीरे की अंगूठी भी दे दी। दरअसल, यह पूरा मामला सरायकेला जिले के आदित्यपुर में 29 जून की रात हुई पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या का है। जहां कन्हैया की बेटी अपर्णा सिंह ने अपने प्रेमी राजवीर सिंह के साथ मिल कर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने किया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, एक दिन पहले पुलिस ने मृतक की बेटी, उसके प्रेमी राजवीर सिंह और कन्हैया सिंह को गोली मारने वाले निखिल गुप्ता और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने अपराधियों को हथियार उपलब्ध करवाया था। जबकि इस मामले के दो और आरोपी रवि सरदार और राजू दिग्गी उर्फ डिक्की अभी फरार बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे एसपी आनंद प्रकाश और एसआईटी टीम के अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह की हत्या बेटी के प्रेम में रोड़ा बन रहे और राजवीर सिंह के परिवार को प्रताड़ित कर आदित्यपुर भगाने के परिणाम स्वरूप हुई है।
5 साल से था बेटी का अफेयर...प्रेमी को लेना था बदला
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूछताछ के जरिए जो सामने आया है, उसके मुताबिक, मृतक की बेटी अपर्णा और प्रेमी राजवीर सिंह के बीच करीब 5 साल से अफेयर था। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन जैसे ही दोनों के इश्क के बार में पिता कन्हैया सिंह को पता चला तो उन्होंने राजवीर के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसे घर से भी बाहर निकालकर दूसरी जगह जाने का कह दिया। जिसके चलते राजवीर का परिवार अपना घर बेचकर दूसरी जगह किराए से रहने लगा। बस प्रेमी के मन में यही बात घर कर गई और बदला लेने की ठान ली। जिसे पूरा करने के लिए कन्हैया सिंह बेटी सहारा लिया। बेटी ने भी प्रेमी के लिए अपने पिता की हत्या की साजिश रच दी।
पिता की हत्या के लिए पल-पल की देती रही जानकारी
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बेटी और उसके प्रेमी ने शूटर निखिल गुप्ता को हायर किया। जिसे कन्हैया की सुपारी दी गई। सुपारी में बेटी ने हीरे की अंगूठी दी थी. जबकि उसके प्रेमी राजवीर ने 4 हजार रुपए दिए थे। फिर दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग कर डाली। अपर्णा ने 29 जून की रात देर अपने पिता के बारे में पल-पल की जानकारी देती रही। बेटी के कहने पर राजवीर, निखिल गुप्ता, रवि सरदार और राजू दिग्गी उर्फ डिक्की कन्हैया सिंह के फ्लैट में पहले से ही पहुंच गए। जैसे ही कन्हैया सिंह अपने फ्लैट पहुंचे तो निखिल गुप्ता ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कन्हैया सिंह पर हमला बोल दिया और गोली मार दी।
यह भी पढ़े- सराईकेला- खरसावां साले मर्डर केसः पांच दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर, पूर्व विधायक से मिले हेल्थ मिनिस्टर
यह भी पढ़े- झारखंड में पूर्व विधायक के साले की हत्या, इतनी भयानक मौत कि आंख निकलकर आ गई बाहर...तड़ातड़ बरसाईं गोलियां
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।