
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिलें में एक 9वीं की छात्रा का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग युवक द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी नाबालिग युवक ने छात्रा से 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। आरोपी फिर छात्रा से 30 हजार रुपए कि डिमांड करने लगा। डरी सहमी छात्रा ने अपने घरवालों से मामले की शिकायत की तो मामला थाना पहुंचा। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड होम भेज दिया गया। मामला जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र का है। पुलिस को आरोपी नाबालिग के मोबाइल से छात्रा की अश्लील तसवीरें भी मिली। इस मामले में छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मार्च माह से आरोपी छात्रा को परेशान कर रहा था।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती
पीड़िता शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा है। जबकि आरोपी नाबालिग 2020 में शहर के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल से दो बार मैट्रिक फेल का छात्र रह चुका है। कुछ माह पूर्व दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। फिर नंबरों का एक्सचेंज हुआ और दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। फोटो भी छात्रा ने आरोपी को भेजा। फिर छात्रा को पता चला कि युवक का चरित्र ठीक नहीं है। जिसके बाद वह युवक से दूरी बनाने लगी। उससे बातचीत बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी छात्रा की अश्लील तसवीर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके एवज में आरोपी ने छात्रा से 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। फिर अश्लील तसवीर वायर करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए मांगने लगा। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। आरोपी छात्रा को स्कूल आते-जाते भी परेशान करने लगा।
आरोपी के नाबालिग होने पर पुलिस को शक
आरोपी के नाबालिग होने पर पुलिस को शक है। इसके लिए पुलिस आरोपी का मेडिकल कराएगी। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि आरोपी की मेडिकल कराने की तैयारी चल रही है। फिल्हाल उसे रिमांड होम भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में दोस्ती करने के बाद आरोपी छात्रा की अश्लील तसवीर वायरल करने की धमके दे रहा था। डर से छात्रा ने आरोपी को 25 हजार रुपए भी दे दिए। आरोपी फिर छात्रा से 30 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। आरोपी ने छात्रा के घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
यह भी पढ़े- इन गांवों की दीवारों पर आखिर क्यों लिखा है- यहां कांग्रेसियों का आना सख्त मना है...
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।