जमशेदपुर: 2 लाख रुपए ब्राउन शुगर के साथ पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, 3 साल की मासूम भी हुई सजा की शिकार

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर बेचते पकड़ाए आरोपी माता- पिता के अलावा घर में और कोई गार्जियन न होने के कारण तीन साल की मासूम भी जेल में रहेगी मा के  साथ। हत्या के मामले में सजायाफ्ता है आरोपी, पैरोल पर आया था जेल से बाहर। फिर क्राइम करते पकड़ाया।

जमशेदपुर (झारखंड): जमशेदपुर पुलिस में पति-पत्नी समेत 3 लोगों को दो लाख रुपय मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 800 पुड़िया ब्राउन शुगर (120 ग्राम), चार हजार रुपए नगद, 32 खाली माचिस का डब्बा बरामद हुआ है। परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गड़ीवानपट्टी में पुलिस ने यह कार्रवाई की। वहां रहने वाले आबिद खान, उसकी पत्नी रुही परवीन और जरीना खातून नामक महिला को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। आबिद खान अपने घर से ही नशेड़ियों के बीच ब्राउन शुगर की बिक्री करता था। बुधवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया की आबिद खान एक हत्या मामले में सजायाफ्ता है। उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। पिछले माह ही वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था। जेल से बाहर आकर वह ब्राउन शुगर का धंधा कर रहा था। इसमें उसकी पत्नी भी साथ दे रही थी। 29 अगस्त को आबिद खान वापस जेल जाने वाला था। 

तीन साल की बेटी जेल में रहेगी
आबिद खान और रुही परवीन की तीन साल की एक बेटी भी है। माता-पिता के जेल जाने के बाद उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए तीन साल की बेटी भी अपनी मां के साथ जेल में रहेगी। सिटी एसपी ने बताया कि रुही परवीन अपनी बेटी को भी जेल लेकर जा रही है। उसकी पत्नी भी पूर्व में ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुकी है। रुही परवीन घर से नशेड़ियों के बीच ब्राउन शुगर बेचती थी। जबकि आबिद खान घूम-घूम कर बेचता था। 150 रुपए प्रति पुड़िया ब्राउन शुगर बेचता था। 

Latest Videos

आदित्यपुर से लाते थे माल
बताया जा रहा है कि आबिद खान सराईकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर लाकर नशेड़ियों के बीच बेचता था। मुस्लिम बस्ती से 100 रुपए प्रति पुड़िया ब्राउन शुगर ये लोग खरीद कर 150 रुपए प्रति पुड़िया बेचते थे। आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का हब माना जाता है। बताया जात है कि यहां हर घर में ब्राउन शुगर बेची जाती है। धीरे-धीरे जमशेदपुर में भी ब्राउन शुगर तस्कर अपना पाव पसार रहे हैं।  सिटी एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में और भी लोग शामिल हैं, जो फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- कैश कांड में निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायकों को अनुशासन कमेटी ने दिया नोटिस, 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi