
जमशेदपुर (झारखंड). झारखंड के जमशेदपुर एक मंदिर में शादी हो रही थी। उसी समय अचानक वहां पुलिस आ धमकी। पुलिस को देख दुल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने दुल्हें को खदेड़ कर पकड़ लिया और थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में दुल्हे ने अपनी नाम चंद्रभान बताया है और बताया कि वह मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि रिश्ते में भाभी लगने वाली सुमन गोप ने उसकी शादी अपने रिश्तेदार के यहां लगाई थी। वह उसी से शादी करने आया था। शादी के दौरान ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, पुलिस ने इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दी जिसके बाद नाबालिग को सोनारी स्थित चाइल्ड होम में रखा गया है।
पुलिस को मानव तस्करी की शंका
इस मामले को पुलिस मानव तस्करी से भी जोड़कर देख रही है। जब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसे अपनी होने वाले पति का नाम तक नहीं मालूम था वहीं दुल्हे को भी अपनी होने वाली पत्नी का नाम नहीं मालूम था। दुल्हा मध्य प्रदेश से इतनी दूर आकर शादी कर रहा था जिससे यह शक और भी गहरा जाता है कि यह मामला मानव तस्करी का हो।
लड़की नाबालिग है इसका कोई प्रमाण अब तक नहीं, जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले को लेकर एसडीओ संदीप मीणा ने बताया कि फिलहाल अभी जांच की जा रही है। उपायुक्त खुद इस मामले में नजर बनाए रखे हुए है। उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर पूछताछ की जा रही है। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजन की ओर से सिर्फ उसका पिता मौजूद है। अभी तक नाबालिग के परिजनों की ओर से नाबालिग के उम्र से जुड़ा कोई प्रमाणपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया है।
यह भी पढ़े- झारखंड के जिस एरयपोर्ट को मिला बेस्ट फेसिलिटी का अवार्ड, वहां की वायरल तस्वीरो ने खोल दी सारी पोल
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।