राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेंस) का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है। टॉपर सृजन के पिता-माता दोनों टीचर हैं। जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन 24 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।
जमशेदपुर. जेईई मेन के लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। एनटीए ने जेईई मेन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जमशेदपुर के टेल्को निवासी सृजन ने 99.9 परसेंटाइल के साथ कोल्हान टॉपर बने हैं। सृजन के पिता संजय कुमार रंजन तथा माता भावना कुमारी दोनों नारायणा कोचिंग सेंटर के फिजिक्स व केमेस्ट्री के शिक्षक हैं। सृजन ने बताया कि इस सफलता में उसके माता-पिता के अलावा कोचिंग सेंटर के संचालक श्याम भूषण का मागदर्शन शामिल रहा है। सृजन बताते है घर में छह घंटे पढ़ते थे। उसे क्रिकेट खेलना व गिटार बजाना पसंद है। समय मिलने पर वह यह दोनों में से एक काम अवश्य करते थे। उसकी परीक्षा 28 जून को हुई थी।
कर्नाटक इंजीनियरिंग में था एआइआर 10
कर्नाटक इंजीनियरिंग जिसे सामान्य भाषा में कोमेड-के कहते हैं उसमें सृजन को अखिल भारतीय स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त हुआ था। वह इस वर्ष किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना उत्तीर्ण करने वाला एकमात्र छात्र है। इसके अलावा उसने फिजिक्स ओलंपियाड भी क्वालीफाड़ किया हुआ है।
कोल्हान से 6000 छात्रों ने दी थी परीक्षा
कोल्हान प्रमंडल की बात करें तो जेइइ मेन प्रथम चरण की परीक्षा में कोल्हान से 6000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें जमशेदपुर में अलकबीर पालिटेक्निक में दो केंद्र तथा आरवीएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
ऐसे देखें रिजल्ट
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एनटीए (NTA) ने रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। रिजल्ट के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। जेईई मेन रिजल्ट में सब्जेक्ट के अनुसार अंक, कुल अंक, परसेंटाइल आदि लिखा होगा। इससे पहले एनटीए ने सभी शिफ्टों के लिए जेईई मेन की फाइनल आंसर-की जारी की थी। पेपर 2 (B.Arch और B.Planning) के लिए रिजल्ट आना अभी बाकी है। जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन 24 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।
असम की स्नेहा बनी टॉपर
इस परीक्षा में 100 फीसदी एनटीए स्कोर 14 उम्मीदवारों ने हासिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 कैंडिडेट तेलंगाना के है। उसके बाद आंध्र प्रदेश के 3 उम्मीदवारों ने टॉप स्कोर हासिल किया है। हरियाणा, झारखंड, पंजाब, असम, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश के 1-1 कैंडिडेट को 100 फीसदी एनटीए स्कोर मिला है। दिल्ली से किसी भी कैंडिडेट को टॉप स्कोर नहीं मिला है।
इसे भी पढ़ें- ज्योतिष की भविष्यवाणीः महाराष्ट्र के बाद अब अगला नंबर झारखंड का, अगस्त में गिर सकती है हेमंत सोरेन सरकार