
रांची: झारखंड विधानसभा ने बुधवार को भाजपा के जबर्दस्त विरोध के बीच प्रस्ताव पारित कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में छात्रों पर कथित बर्बर हमले एवं आक्रमण पर चिंता व्यक्त की।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस सिलसिले में प्रस्ताव पेश किया जिसका भाजपा के सभी सदस्यों ने किया जबर्दस्त विरोध किया।
भाजपा के सभी सदस्यों ने किया विरोध
भाजपा विधायक इस प्रस्ताव के विरोध में अध्यक्ष के आसन के सामने भी आ गये, लेकिन उनके विरोध को दरकिनार कर जब सत्ताधारी पक्ष ने बिना किसी चर्चा के इस प्रस्ताव को पारित कराने की कोशिश की तो भाजपा के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ भाजपा विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और वे सदन से बाहर चले गये।
भाजपा विधायकों के बहिर्गमन के बाद सदन ने बिना किसी चर्चा के ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जिसमें कहा गया कि सदन इन बर्बर हमलों और आक्रमणों पर अपनी चिंता व्यक्त करता है।
प्रस्ताव में कहा गया कि यह सदन अपनी इस चिंता से भारत सरकार को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित करता है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।