
मेदिनीनगर. पलामू जिले के पिपरा बाजार में शनिवार को बदमाशों ने दिन-दहाड़े भारतीय जनता पार्टी के 45 वर्षीय स्थानीय नेता मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना की पुष्टि पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमोल वेणुकर होमकर ने की। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस दल पहुंच कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाले दो बाईक से आए थे और मोहन गुप्ता को सामने देखकर एके- 47 से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हुई गई। मोहन गुप्ता प्रखंड प्रमुख के पति थे।
पांच चरणों में डाला जाएगा वोट
पुलिस के अनुसार हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे। हालांकि बीजेपी नेता की हत्या में राजनीतिक कनेक्शन है या नहीं अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।