झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास विश्वास जताते हुए कहा कि मेरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों में पूरा भरोसा है और मैं पूरा आश्वस्त हूं कि पिछली बार के 70,000 के अंतर की तुलना में इस बार एक लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल करूंगा।
जमशेदपुर. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को विश्वास जताया कि राज्य में पांच साल के विकास कार्यों के कारण वह जमशेदपुर (पूर्वी) सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 65 से ज्यादा सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करेगी । राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय जमशेदपुर (पूर्वी) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं। उनका मुकाबला मुख्यमंत्री से होगा ।
दोनों ने दाखिल किया नामांकन
अपने प्रतिद्वंद्वी सरयू राय के नाम का जिक्र किए बिना दास ने कहा, ‘‘मेरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों में पूरा भरोसा है और मैं पूरा आश्वस्त हूं कि पिछली बार के 70,000 के अंतर की तुलना में इस बार एक लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल करूंगा।’’ दास और राय दोनों ने आज ही अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस निर्वाचन क्षेत्र में सात दिसंबर को मतदान होगा । दास इस सीट पर 1995 से जीतते रहे हैं । मंत्रिमंडल में खाद्य, जन वितरण और उपभोक्ता मामलों का प्रभार संभालने वाले राय ने रविवार रात इस्तीफा दे दिया था।