
रांची (झारखंड). अक्सर देखा जाता है कि नेताओं में किसी भी जीच का फीता काटने की होड़ मची रहती है। विधायक से लेकर मंत्री तक श्रेय लेने लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन झारखंड में इन दिनों अलग ऐसे ही एक मामले पर सियासत गरमाई हुई है। यहां एक सत्तधारी विधायक ने जब एक फ्लाईओवर का उद्घाटन एक रिक्शा चालक से करा दिया तो बीजेपी सांसद भड़क गए। सांसद जी ने विधायक पर संवैधानिक पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर तक दर्ज करवा दी।
रिक्शा चालकों के हाथों दिलवाई सौगात
दरअसल, यह पूरा मामला जामताड़ा जिले का है, जहां एनएच 419 पर रेलवे क्रासिंग के ऊपर एक करोड़ों की लागत से फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन करने के लिए इलाके के विधायक इरफान अंसारी पहुंचे हुए थे। लेकिन उन्होंने रिक्शा चालकों के हाथों इसका फीता कटवाकर उद्घाटन करवा दिया। बस इसी बात पर बीजेपी सांसद सुनील सोरेन नाराज हो गए और विधायक पर संवैधानिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मामले में शिकयत दर्ज करवा दी।
विधायक ने नियमों का किया उल्लंघन...
बता दें कि दुमका बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने विधायक पर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया है। यहां पर ब्रिज बनाने की पूरी योजना केंद्र सरकार लेकर आई थी। उसी की देन है कि आज यहां पर फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ है। जामताड़ा मेरी लोकसभा सीट का हिस्सा है, इसलिए निमय के अनुसार इसका उद्घाटन करने का अधिकार स्थानीय सांसद का है। लेकिन विधायक ने नियम का उल्लंघन किया है। इसलिए मैं डीआरएम से बात की है और इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।
विधायक की इस बात पर भड़के सांसद
वहीं इस पूरे मामले पर जमताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले यहां की जनता से फ्लाईओवर बनाने का वादा किया था। जिसे मैंने पूरा कर दिया है। अब से यहां के लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अब से लोगों के चेहरे पर थकावट नहीं खुशी होगी और जनता की खुशी ही मेरी ताकत है। बस इसी बात पर बीजेपी सांसद भड़क गए।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।